राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में महिलाओं को भाजपा ने किया दरकिनार: राजीव रंजन

पटना: भाजपा को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि राम मन्दिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाली महिलायें आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कहीं दिखायी तक नहीं दे रही हैं. यहां तक कि विहिप की दुर्गावाहिनी सन्गठन की महिलाओं को लाख मांगने पर भी कोई काम नहीं दिया गया है. हर काम पर पुरुषों ने एकाधिकार कर लिया है. नारी शक्ति की यह उपेक्षा भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का एक और जीवंत उदहारण है.

उन्होंने कहा कि याद करें तो 90 के दशक में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं सबसे आगे थीं. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं आयी थी. उन्होंने अपने घर कारसेवकों के लिए खोल दिए थे. लेकिन केवल भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता के कारण आज उन्हें भुला दिया गया है. दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष के मुताबिक इस कार्यक्रम से जुड़ा कोई भी शख्स उन्हें पूछने तक नहीं गया है. जो बेहद अपमानजनक है. यहां तक कि यह लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जूते-चप्पलों तक की व्यवस्था देखने को तैयार है लेकिन उन्हें यह भी नहीं दिया जा रहा है.

भाजपा पर तंज कसते हुए जदयू महासचिव ने कहा कि जो भाजपा माता जानकी का सम्मान नहीं कर सकती उससे अपने सन्गठन की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा बेमानी है. हमारे बार-बार आग्रह करने के बाद भी यह लोग माता जानकी मन्दिर के नवनिर्माण में सहयोग देने के लिए अभी तक तैयार नहीं हुए है. यहां तक कि इनके कोई नेता इस मुद्दे पर मुंह खोलने तक तैयार नहीं है. यह दिखाता है कि इनके लिए राममंदिर श्रद्धा का नहीं बल्कि सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल का एक अस्त्र भर है. जिसका इस्तेमाल यह ध्रुवीकरण के लिए करना चाहते हैं.

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक