राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में महिलाओं को भाजपा ने किया दरकिनार: राजीव रंजन

पटना: भाजपा को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि राम मन्दिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाली महिलायें आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कहीं दिखायी तक नहीं दे रही हैं. यहां तक कि विहिप की दुर्गावाहिनी सन्गठन की महिलाओं को लाख मांगने पर भी कोई काम नहीं दिया गया है. हर काम पर पुरुषों ने एकाधिकार कर लिया है. नारी शक्ति की यह उपेक्षा भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का एक और जीवंत उदहारण है.

उन्होंने कहा कि याद करें तो 90 के दशक में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं सबसे आगे थीं. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं आयी थी. उन्होंने अपने घर कारसेवकों के लिए खोल दिए थे. लेकिन केवल भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता के कारण आज उन्हें भुला दिया गया है. दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष के मुताबिक इस कार्यक्रम से जुड़ा कोई भी शख्स उन्हें पूछने तक नहीं गया है. जो बेहद अपमानजनक है. यहां तक कि यह लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जूते-चप्पलों तक की व्यवस्था देखने को तैयार है लेकिन उन्हें यह भी नहीं दिया जा रहा है.

भाजपा पर तंज कसते हुए जदयू महासचिव ने कहा कि जो भाजपा माता जानकी का सम्मान नहीं कर सकती उससे अपने सन्गठन की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा बेमानी है. हमारे बार-बार आग्रह करने के बाद भी यह लोग माता जानकी मन्दिर के नवनिर्माण में सहयोग देने के लिए अभी तक तैयार नहीं हुए है. यहां तक कि इनके कोई नेता इस मुद्दे पर मुंह खोलने तक तैयार नहीं है. यह दिखाता है कि इनके लिए राममंदिर श्रद्धा का नहीं बल्कि सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल का एक अस्त्र भर है. जिसका इस्तेमाल यह ध्रुवीकरण के लिए करना चाहते हैं.

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
देहरादून। पत्रकार वार्ता में दी गई मिली रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज द्वारा आयोजित हाेने वाले विरासत महाेत्सव...
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का तीसरा संस्करण आज से, पर्यटक ले सकेंगे प्रकृति के साथ रोमांच का आनंद