जागते रहो पुलिस सो रही है..
सेवता मे चोरों का आतंक
By Rohit Mishra
On
रेउसा सीतापुर।
थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में क्षेत्र के कस्बा सेवता में बीती 26/27 दिसम्बर की रात घात लगाए चोरों ने मौका पाकर रफीक पुत्र गनी के अनुमानित कीमत पचास हजार रूपये के पांच बकरे चोर उठा ले गये, वहीं क़स्बा सेउता के ही मोहम्मद अजीम उर्फ कुन्जी पुत्र सरफुद्दीन का ऑटो रिक्शा घर के बाहर खड़ा चार्ज हो रहा था घात लगाए चोरों ने ऑटो रिक्सा के चार बैटरा जिनकी कीमत लगभग पैंतालिस हजार रूपये बताई जा रही है शातिर चोर चोरी कर ले गये।इसी रात क़स्बा के ही राजू दरबेस पुत्र रहमतुल्ला के घर में भी अज्ञात चोरों ने दस्तक दे दी लेकिन घर वालों के जाग जाने की आहट पाकर चोर चोरी करने में असफल रहे। क़स्बा सेउता में हुई ताबड़तोड़ चोरियों की वारदात से सेवता वासी भयभीत नजर आ रहे हैं।
Tags:
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...