संस्कार भारती अपने धर्म और संस्कृति का संरक्षण करती है :अध्यक्ष

संस्कार भारती अपने धर्म और संस्कृति का संरक्षण करती है :अध्यक्ष

फर्रुखाबाद । कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बैठक में आगामी कार्यक्रम भारत माता पूजन(एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा) व भरत मुनि जयंती के संयोजक नियुक्त किए गए ।रविवार को नगर के नेहरू रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक का शुभारंभ  भगवान नटराज का आवाह्न कर संस्था के ध्येय गीत के साथ हुआ ।बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके बाद गणतंत्र  दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष निकलने वाली एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा  कार्यक्रम (भारत माता पूजन) का संयोजक  संस्था के सदस्य समाजसेवी अमन अवस्थी को  सर्व सम्मानित से बनाया गया । इसी के साथ आगामी फरबरी माह में आयोजित भरत मुनि जयंती कार्यक्रम का संयोजक प्रीति तिवारी व सहसंयोजक आदेश अवस्थी  को बनाया गया। 

अध्यक्ष  डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने  कहा कि संस्कार भारती अपने धर्म और संस्कृति का संरक्षण करती है भारतीय संस्कृति  जन जन तक पहुंचें और उसे जाने यही हमारा प्रयास है अरविंद दीक्षित ने कहा कि  इस बार यात्रा के लिए हम सभी अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन करें । समाज सेवी संजय गर्ग ने कहा कि संस्कार भारती कला और साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती चली आ रहीं है ।बैठक में एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा  संयोजक अमन अवस्थी,भरत मुनि जयंती संयोजक प्रीति तिवारी, सह संयोजक आदेश अवस्थी, को सम्मानित किया गया ।साहित्य विधा प्रमुख राम मोहन शुक्ल को राष्ट्रीय कवि संगम के नवनियुक्त अध्यक्ष होने पर सम्मानित किया गया ।

अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया  संचालन  सचिव दिलीप कश्यप ने किया ।समापन के बाद संस्था के पदाधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह के  पिता जी वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पाल सिंह जी को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू,अर्पण शाक्य,समरेंद्र शुक्ल, रविंद्र भदौरिया,अनिल प्रताप सिंह,चित्रा अग्निहोत्री, दीपक रंजन सक्सेना,रीतू शुक्ला,अर्चना द्विवेदी,राम अवतार शर्मा इंदु,अनुभव सारस्वत, कुलभूषण,अखिलेश पांडेय, गौरव मिश्रा,विशाला श्रीवास्तव, पारुल सैनी, नेहा सक्सेना ,स्नेहा श्रीवास्तव,रजनी लौंगवानी, शशिकांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश