लखनऊ-बलिया हाइवे पर वृद्ध की मौत,4 घायल

तेज रफ्तार कार ने सवारियां ले जा रहे ई-रिक्शा को मारी टक्कर

सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे अधेड़ की गई जान 

सुल्तानपुर। लखनऊ-बलिया हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सवारियां ले जा रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे खड़े एक अधेड़ की जान चली गई। वही महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के आगे कटघरा नारायनपारा गांव के पास कादीपुर से सुलतानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार पहिया कार ने सामने से सवारियां लेकर आ रहे ई-रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी।
 
टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सड़क के किनारे सवारी का इंतजार कर रहे कादीपुर कोतवाली के नारायनपारा निवासी 45 वर्षीय सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शें पर सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। घायलों की पहचान मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर जंगल निवासी 50 वर्षीय सूरज यादव उर्फ लालू, कोतवाली क्षेत्र के बाछापारा निवासी 50 वर्षीय विजय उर्फ दरगाही, कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर निवासी ई-रिक्शा चालक 45 वर्षीय हरिओम यादव और
 
कोतवाली क्षेत्र के राईबिगो निवासी कामिनी वर्मा पुत्री राजकुमार वर्मा के रूप में हुई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा, कार व शव को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई शुरू की। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
 
 
 
 
Tags: Sultanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश