सी टैट का फार्म भरने गई युवती हुई लापता, मुकदमा दर्ज
By Harshit
On
शिकोहाबाद। एक युवती सी टैट का फार्म भरने की कह कर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इस पर पीड़ित परिवार ने देवेंद्र प्रताप सिंह निवासी फतेहपुर अमरौली रतनपुर अलीगंज एटा के खिलाफ युवती को बहला फुसला कर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी पित्रपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी बेटी 17 नवंबर को सी टैट का फार्म फरने की कह कर घर से गई थी। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। जब उसकी तलाश की तो उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसकी सहेलियों से पूछताछ की तो पता चला कि देवेंद्र प्रताप सिंह निवासी फतेहपुर अमरौली रतनपुर अलीगंज एटा उसे बहला फुसला कर ले गया है। कुछ दिन बाद उसकी बेटी किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर घर आ गई।
जब उसने घटना के बारे में जानकारी दी तो पीड़ित ने देवेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों से फोन पर बात की। आरोप है, कि देवेंद्र सिंह और उसके परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी देवेंद्र प्रताप सिंह और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 12:38:09
कोरबा। जिले के पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों...
टिप्पणियां