किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप
लखनऊ। राजधानी के पीजीआई इलाके में एक किशोरी की संदिग्ध पस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी छह महीने पहले सरकारी स्कूल के टीचर के घर काम करने आई थी। 15 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटी के साथ रेप के बाद हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्नाव की रहने वाली किशोरी पांचवी तक पढ़ी है। गरीबी के चलते लखनऊ के उपहार उद्यान इंडिगो कॉलोनी पीजीआई के रहने वाले सरकारी शिक्षक सौरभ सिंह के घर छह महीने से केयर टेकर की नौकरी कर रही थी।
सौरभ सिंह ने बताया कि किशोरी की तबीयत पहले से खराब थी। उसे दौरे पड़ते थे। लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा था। 15 जुलाई को अचानक उसे दौरे पड़ने लगे। लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद किशोरी के घर वालों को मामले की सूचना दी।
किशोरी के परिजनों ने कहा कि जब हम लखनऊ पहुंचे तो पुलिस ने शव का पंचनामाकर दिया था। मां का आरोप है कि बेटी के शव पर काफी चोट के निशान थे। रेप के बाद बेटी को मारा गया हैं। वहीं पीजीआई पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मां के आरोप की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां