जीएसटी कमिश्नर की पत्नी ने की आत्महत्या

जीएसटी कमिश्नर की पत्नी ने की आत्महत्या

लखनऊ । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घटना के समय मित्रता के पति जिम गए हुए थे तो वहीं बच्चे स्कूल चले गए थे। सूचना पत्र मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले संतोष कुमार पत्नी नीलम भारती (39) ओर दो बेटियों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर जी /4 में रहते हैं। वह लखनऊ मुख्यालय में जीएसटी विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत है। वह शनिवार सुबह जिम चले गए तो वही दोनों बच्चे स्कूल चले गए थे। करीब नौ बजे वापस आने पर देखा कि नीलम ने अपने कमरें में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतका के कमरें से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई ने हत्या की तहरीर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां