बारिश की फुहारों से भिगा शहर, बिजली विभाग को राहत

शहर की सूखी सड़कें पानी से हुई गिली, मौसमी पारा काफी गिरा

बारिश की फुहारों से भिगा शहर, बिजली विभाग को राहत

  • ओवरलोड ट्रांसफार्मरों ने ली राहत की सांस, आफत से बचा बिजली विभाग

लखनऊ। राजधानी में बीते कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बीच सोमवार को दोपहर बाद हुई हल्की बारिश की फुहारों से एक तरफ जहां लखनऊ वासियों को राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर गर्मी के चलते ओवरलोड और बिजली की ट्रिपिंग से आहत बिजली विभाग ने भी राहत की सांस ली। सोमवार को एक पहर बीतने के बाद बरशाती बादल छा गए। जिससे शाम चार बजे के करीब बारिश शुरू हो गई।

14

लोग पहली ही बारिश में भीगने को बेताब से हो गए,तो वहीं बिजली उपकेंद्रों पर भी ओवरलोड से राहत दिखी। जिन क्षेत्रों में एस्ट्रा ट्रांसफार्मरों को लगाया गया था। जो कि पहली ही बारिश में सिंगल कर दिए गए। हालांकि बारिश की बूंदों ने महीनों से गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है। आने वाले कुछ सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बरसात का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है और लोग इस दौरान खूब एंजॉय करते हुए नजर आते हैं। हालांकि बरसात के दिन सेहत के लिए भी कई परेशानियां लेकर आते हैं,जिनका खयाल रखना बेहद जरूरी होता है।

इस मौसम में कई तरह के इंफेक्शन,फ्लू और मच्छरों से होने वाली बीमारियां फैलने लगती हैं। इनसे बचने के लिए अभी से सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में सड़कों के दोंनो तरफ तो कहीं पार्कों और कॉलोनियों में बच्चे बारिश की फुहारों के बीच खेलते-कूदते दिखायी दिये। जबकि दोपहर बाद हुई बारिश के चलते शाम होते-होते मौसम सुहावना हो गया और लोग गर्मी से आज़िज होने के चलते अपने-अपने घरों से सैर सपाटे के लिये निकल पड़े।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक