महिला थाना द्वारा 05 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के तहत आज दिनांक 16.06.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाहअंसारी के अध्यक्षता में 05 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – संजू देवी पुत्री राजू निवासी ग्राम – कंवर कचरी पो0- बौरब्यास थाना धर्मसिंहवा जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – बिन्दू पुत्र शिवदास निवासी कुल्हडिया पो0- लोहरसन थाना – बेलहरकला जनपद- संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2. प्रथम पक्ष – सुचिन्दर कुमार गौतम पुत्र स्व0 राम भुआल निवासी ग्राम – दशहरा (रसहरा) थाना – दुधारा जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – शबनम पुत्री स्व0 बटोही निवासी ग्राम – दशहरा (रसहरा) थाना – दुधारा जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – निशा पुत्री राजाराम निवासी ग्राम – मुकुन्दपुर पो0- महुली थाना – महुली जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – शिवनन्दन सादर उर्फ पिन्टू पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नहसापार थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4. प्रथम पक्ष – नीलम पत्नी नन्दलाल निवासी ग्राम – कोल्हुआ थाना – महुली, जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – नन्दलाल पुत्र श्री राम निवासी ग्राम – कोल्हुआ थाना – महुली, जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5. प्रथम पक्ष – खुशबु पत्नी अरविन्द निवासी ग्राम- तेनुवामाफी थाना- कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – अरविन्द पुत्र स्व0 कृष्णा गोपी निवासी ग्राम - तेनुवामाफी थाना- कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां