रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन

रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन

ब्रजेश त्रिपाठी

लालगंज प्रतापगढ़। सोमवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सोमवार को रामकृपाल मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज सगरासुन्दरपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में अव्वल एवं विद्यालय टॉप करने वाले छात्र. छात्राओं के साथ ही सफल छात्रो को मेडल, प्रतीक चिन्ह देकर फूलमालाओं के साथ सम्मानित किया गया।

हाईस्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप करने वाली छात्रा आईशा मुन्तजरीन को स्टूडेंट ऑफ द ईयर घोषित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर रागनी सरोज, तीसरे स्थान पर मानसी मौर्य, चैथे स्थान पर अनुष्का सरोज, दीपांशी ओझा, आयुषी तिवारी, तनु, इकरा बानो, निलाक्षी पांडे, अभिषेक प्रजापति समेत 85 प्रशित से ऊपर अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्रा ने सम्मानित किया।

इंटर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय टॉप करने वाले छात्र अनुज पांडे को स्टूडेंट आफ दि ईयर छात्र घोषित किया गया।दूसरे स्थान पर अवनीत पाल, तीसरे स्थान पर सागर तिवारी, चैथे स्थान पर मोहम्मद मुजम्मिल, जानवी ओझा, ऋषभ पांडे, नेहा कुशवाहा, निशा तिवारी, जानसीओझा, निखिल रजक समेत 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले सभी छात्रो को विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

वह सफल छात्राओं को मेडल तथा प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया।इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहने पर इसका श्रेय शिक्षकों की कडी मेहनत को दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राज त्रिपाठी, संयोजन ध्रुव नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती संजू तिवारी, सरोज सिंह, सुचिता त्रिपाठी ,नलिनी शुक्ला ,डॉली पांडे, पारूल शुक्ला, मधु द्विवेदी, वर्षा ध्रुवंशी ,ज्योति सिंह, शमशाद अहमद, अंकित पांण्डैय, शुभम पांडे, शिवनारायण विश्वकर्मा, किरण ओझा, राम प्रसाद वर्मा आदि ने अपने विचार रखे।

About The Author

Latest News