मतदान दिवस 25 मई 2024 को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।

मतदान दिवस 25 मई 2024 को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।

संत कबीर नगर ,27 अप्रैल, 2024 (सूचना विभाग)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में "व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)" SVEEP (Systematic Voter's Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन बूथों पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथों के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों, सी0डी0पी0ओ0, आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा विकास खण्ड-खलीलाबाद के ग्राम अनई, दलेलगंज, गड़सरपार, नाहरडीह एवं चन्दहर, विकास खण्ड-सेमरियावां के ग्राम रायपुर छपिया उर्फ ठोका, दशावां, डारीडीहा, चाईकला, अहिरौली द्वितीय एवं गंगैचा विकास खण्ड-बधौली के ग्राम पडोखर, माधोपुर, भक्ठी एवं मकदुमपु विकास खण्ड-मेहदावल के ग्राम नगपुर, श्रीनगर, बढ़या, साड़ेखुर्द, नरायनपुर एवं औरही, विकास खण्ड-सांथा के ग्राम परसा शुक्ल, हरैया, कटया, करमाकला एवं नेतारी कला, विकास खण्ड-बेलहरकला के ग्राम मंझरिया पठान, दुलहीपार एवं भिटिया, विकास खण्ड-नाथनगर के ग्राम अम्मादेई ओनविलायी, अछती, अलीनगर, गायघाट गालिनपुर, गौराखुर्द, गोन्दौरा, गजाघरपुर एवं भिनखिनी खुर्द, विकास खण्ड-हेंसर बाजार के ग्राम गायघाट, गौरंग, भेजनाथपुर, दुहिया खुर्द एवं टुकरौलिया नाइक, संत कबीर नगर में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार- प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को मतदान दिवस दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।

Tags:

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना