इंटर मिलान ने जीता अपना 20वां सीरी ए खिताब

इंटर मिलान ने जीता अपना 20वां सीरी ए खिताब

रोम। इंटर मिलान ने सोमवार को एसी मिलान को 2-1 से हराकर अपना 20वां सीरी ए खिताब जीता। दूसरे स्थान पर मौजूद एसी मिलान पर 14 अंकों की आरामदायक बढ़त और केवल छह राउंड शेष होने के साथ, इंटर मिलान अपनी 2021 चैंपियनशिप की सफलता को दोहराने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरा। सैन सिरो में खेले गए इस मैच में इंटर ने लुटारो मार्टिनेज और मार्कस थुरम के साथ एक मजबूत लाइनअप को मैदान में उतारा, जबकि एसी मिलान ने एकमात्र स्ट्राइकर के रूप में राफेल लीओ को स्थान देते हुए, ओलिवर गिरौद को बेंच पर रखने का विकल्प चुना। मैच के 18वें मिनट में फेडरिको डिमार्को के कॉर्नर को बेंजामिन पावर्ड ने चतुराई से गेंद को फ्रांसेस्को एसरबी की ओर फ्लिक किया, जिन्होंने इसे हेड के जरिये गोल पोस्ट में डालकर इंटर मिलान का खाता खोल दिया। मिलान ने हॉफ टाइम तक अपनी 1-0 की बढ़त बरकार रखी। हॉफ टाइम के बाद मैच शुरु होने के चौथे मिनट में ही मार्कस थुरम ने गोल कर इंटर मिलान की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद एसी मिलान ने हमले को मजबूत करने के लिए गिरौद और नोआ ओकाफोर को मैदान में उतारा और उनके प्रयास 80वें मिनट में सफल हो गए, जब माटेओ गैबिया का हेडर पोस्ट से टकरा गया, लेकिन फिकायो तोमोरी ने इसे नेट में डाल दिया और स्कोर 2-1 हो गया। अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुए और इंटर मिलान ने खिताब अपने नाम कर लिया। चौथे स्थान के लिए सीरी ए के एक अन्य महत्वपूर्ण मैच में बोलोग्ना ने घर से दूर रोमा पर 3-1 से जीत हासिल की।

 

Tags:

About The Author

Latest News

संविधान बदलने वाले नही बल्कि लोकतन्त्र के मन्दिर में शीश झुकाने वाले प्रधानमंत्री है मोदी- केशव प्रसाद  संविधान बदलने वाले नही बल्कि लोकतन्त्र के मन्दिर में शीश झुकाने वाले प्रधानमंत्री है मोदी- केशव प्रसाद 
फिरोजाबाद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह में समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित...
रफ्तार के कहर ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान
"डॉ. शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट " का हुआ उदय
शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
मेंहदावल में फायर ब्रिगेड के निर्माणाधीन भवन का किया गया निरीक्षण
10 हजार रु0 के इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म  करने के मामले मे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद