आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट :  मान्यवीर भादू, सारा सोलंकी बने चैंपियन

आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट :  मान्यवीर भादू, सारा सोलंकी बने चैंपियन

नई दिल्ली। आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट के ग्रुप ए (15-17 वर्ष) में मान्यवीर भादू ने छह ओवर 142 (67-75) का कार्ड बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि सारा सोलंकी नॉर्थ जोन सब-जूनियर की संयुक्त ए + बी केटेगरी में विजेता बनकर उभरीं। गोल्फ को बढ़ावा देने और बच्चों में इसे लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने इस टूर्नामेंट को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में गुड़गांव स्थित पैरा-68 एयर फोर्स ट्रेनिंग एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया था आदिश्वर एस चहल 73 और 78 राउंड के कार्ड के बाद ग्रुप ए में उपविजेता रहे। टूर्नामेंट में 6 से 17 वर्ष की उम्र के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। वीर भाटिया ने ग्रुप बी (13-14 वर्ष) में 74 और 73 राउंड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। ग्रुप सी (11-12 वर्ष) में, सोहराब सिंह तलवार (76-68) ने लड़कों के वर्ग में सम्मान हासिल किया, जबकि सहज (80-77)  लड़कियों की केटेगरी में विजेता बनीं। समर बैजल और आराध्या रावत ने ग्रुप डी (9-10 वर्ष) में टॉप किया। ग्रुप ई (7-8 वर्ष) में तनुश कुमार और नायशा एस सिन्हा विजेता बने, जबकि ग्रुप एफ (7 वर्ष से कम) में भव्य रतन ने सम्मान हासिल किया।

Tags:

About The Author

Latest News

सफल स्टार्टअप के लिए एक मजबूत व्यवसाय योजना होना जरूरी : खालिद वाणी सफल स्टार्टअप के लिए एक मजबूत व्यवसाय योजना होना जरूरी : खालिद वाणी
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के उद्यमिता सेल द्वारा गुरुवार को इनोवेशन स्टेशन आइडियाथॉन 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों...
वाराणसी में 70 फीसद मतदान का लक्ष्य, कम्यूनिटी स्वीप अम्बेसडर संग बैठक
मथुरा पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजार का इनामी राजू
मैं एक महिला हूँ और महिलाओं की आवाज बनूँगी: प्रिया सरोज
नई सड़क हिंसा मामले के मास्टरमाइंड की जब्त की गई 19 करोड़ की संपत्ति
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काॅलेज के बच्चों से की अपील
सनातन का अपमान सपा व इंडी गठबंधन की पहचान : अमित शाह