कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में टॉप आने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में टॉप आने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

रुड़की (देशराज पाल)। गणेशपुर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में विद्यालय में दसवीं और बारहवीं कक्षा में टॉप छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि छात्राओं ने पूरे वर्ष मेहनत की है और आज उसका परिणाम आया है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल ने टॉप करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में और कई परीक्षाएं टॉप करनी है। उन्होंने टॉप करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन रूपी कुछ धनराशि देकर सम्मानित भी किया। जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने टॉप करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। कॉलेज के संस्थापक सदस्य सत्येंद्र तोमर ने बताया कि यह सब विद्यालय की शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम और बालिकाओं की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर अनुराग त्यागी ने अपनी माता की याद में विद्यालय टॉप करने वाली छात्रों को धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। कॉलेज के प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति ने कहा कि हमें अपने विद्यालय की बालिकाओं पर गर्व है। कॉलेज के संरक्षक ईश्वर दयाल कंसल ने सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान टॉप करने वाली बालिकाओं के अभिभावक भी बहुत प्रसन्न नजर आए और उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और शिक्षिकाओं की सराहना की।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रधानाचार्य सरिता देवी, शालिनी गुप्ता, विजय लक्ष्मी, शेफाली शर्मा, पूनम, मीनाक्षी, शिवानी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा संशोधित केंद्रीय अनुबंध आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा संशोधित केंद्रीय अनुबंध
डबलिन। क्रिकेट आयरलैंड (सीआई) और आयरिश क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के बीच एक समझौते के बाद आयरलैंड के खिलाड़ियों को वेतन...
ला लीगा: बार्सिलोना ने अल्मेरिया को हराकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की
हापोएल जेरूसलम ने आठवीं बार इजरायली बास्केटबॉल स्टेट कप का खिताब जीता
तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में
आईपीएल 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद
टी20 विश्व कप 2024: 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे अभ्यास मैच
शालू सैनी की जहरीली लोकी खाकर हुई हालत गंभीर, लापरवाह बने स्वास्थ्य अधिकारी