पूर्वांचल के गौरव हरदिल अजीज एवम एक आस थे डॉ.अशोक भैया, हजारों लोगों ने उनके स्मृति में भंडारा चखा...:

विद्यार्थी, खिलाड़ियों,गरीबों  असहायओ  जरूरतमंदों कि मदद  करना मानव जीवन का सबसे बड़ा  धर्म :बाबूजी 

पूर्वांचल के गौरव हरदिल अजीज एवम एक आस थे डॉ.अशोक भैया, हजारों लोगों ने उनके स्मृति में भंडारा चखा...:

छात्र, युवा,राष्ट्र समाज हितों के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित करने वाले भाई डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की आज पॉंचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धा सुमन अर्पित:महापौर 

×गोरखपुर  । छात्र, युवा,राष्ट्र समाज हितों के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित करने वाले भाई डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की आज पॉंचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धा सुमन अर्पित। 

          उन्होंने छात्र राजनीति में अपनी जो पहचान बनायी वह सक्रिय राजनीति में भी बरकरार रही और समाज व देश हित में पार्टी लाइन की सोच से भी ऊपर उठकर आम जनता के हित में अपने वैचारिक संकल्प को पूरा करने को सतत प्रयास किया। समाज के सभी वर्गों के  कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे।  वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदैव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। 
उक्त विचार महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किए ।
    लोकप्रिय समाजसेवी राज नेता रहे डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव जी के जीवन पर पर भी प्रकाश डालते हुए इनको सच्चा  समाजसेवी व पूर्वांचल का गौरव बताया । विद्यार्थी, खिलाड़ियों,गरीबों  असहाय ओ  जरूरतमंदों कि मदद  करना मानव जीवन का सबसे बड़ा  धर्म है , ऐसा कार्य हर सामाजिक व्यक्ति को करना चाहिए। उक्त वक्तव्य दर्जा प्राप्त मंत्री पुष्प दंत जैन,दर्जा प्राप्त मंत्री  विभ्राट चंद कौशिक व उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव संघ के सभापति संत राज यादव ,विद्या मंदिर के संस्थापक शिव जी सिंह,व पूज्य बाबूजी  दुर्गा प्रसाद ने डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन व् राष्ट्रीय सेवा परिषद व  के संयुक्त तत्वधान में आयोजित भजन, श्रद्धांजलि व भंडारा के कार्यक्रम में कहा कहा।
      कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित जनों ने लोकप्रिय समाजसेवी व जन राजनेता डॉ अशोक श्रीवास्तव  के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया तत्पश्चात सुप्रसिद्ध भजन गायक  ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में भजन आदि का मनमोहक प्रस्तुति किया गया तत्पश्चात हजारों में उपस्थित गरीब असहाय ओ में भोजन आदि का वितरण किया गया l इसी क्रम में सभी उपस्थित जनों ने डॉ अशोक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन किया l सर्वप्रथम  उन्होंने कहा किअभावों मे पला बचपन वाला यह व्यक्तित्व क्षेत्र समाज वह व सभी वर्गों धर्मों  मे जिस प्रभाव को छोड़ा, वह अद्वितीय है। न भूतो न भविष्यति।
      ख्याति लब्ध बौद्धभिक्षु चश्मा भंते ,पूर्व महापौर संध्या पांडे , बस्ती के बीजेपी नेता अनूप खरे,ने कहां की 'क्या कहूँ और कहाँ से शुरू करूँ? 'हम एक ऐसे व्यक्तित्व के जीवन पर कुछ कहने जा रहे हैं, जिनके लिए हर शब्द छोटा है। उनके व्यक्तित्व के प्रकाश का वर्णन हमसे हो ही नहीं सकता।  किसी व्यक्ति मे एक साथ इतनी विशेषताएँ दुर्लभ है। ये महामानव हमारे अभिभावक हैं, यह जानकार ही हम फुले नहीं समाते। सौ बार नहीं, लाखों बार नमन है ऐसे महापुरुष जिनका नाम है डॉ अशोक जी।  गोरखपुर विश्वविद्यालय झारखंड के पूर्व अध्यक्ष विश्वकर्मा द्विवेदी ,राधेश्याम सिंह ,भानु प्रताप सिंह दिनेश चंद्र त्रिपाठी, रूप कुमार सिंह ,श्रीकांत मिश्रा ,अरुण कुमार सिंह, मनीष सिंह व योगेश प्रताप सिंह ने कहा छोटी-छोटी बातें पर, समुद्र की गहराइयों जैसी विशाल अर्थ, छोटी एवं कृशकाय तन पर हिमालय सरीखा व्यक्तित्व। सरलता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति हमारे कुल वंशज पर जितना गर्व करें, खद्योतसम होगा।
समाजवादी चिंतक डा चितरंचन मिश्रा,सपा नेत्री काजल निषाद, सपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, रामसमुछ पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर,लखनऊ विश्वविद्यालय से पधारे छात्र संघ के अध्यक्ष केशव यादव  कहा कि बड़े भैया बाहर से विनम्र परंतु अन्दर से चट्टान की तरह दृढ़ व्यक्तित्व के धनी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव उर्फ अशोक जी हम कहाँ से लाएँगे?जो आज ऐसे व्यक्ति की पुण्यतिथि मनाने का अवसर हमे मिल रहा है। 
निगम पार्षद गण धर्मेंद्र सिंह,गुरफान साजू, माटी उद्दीन मतीन,शिवा जी शुक्ला, विंन्ध्यवासनी जयसवाल ने  ने कहा कि आज हमारा समाज जिस दौर से गुजर रहा है, क्या हमारे पूर्वजों ने ऐसी कल्पना भी की होगी ? यह युगों पुरानी बात नहीं है,आज से 66 वर्ष पूर्व जन्मा यह महामानव आज भी मन मष्तिष्क मे जीवित है तो सिर्फ अपने कृतियों से।

व्यापारी नेता मक्खन लाल गोयल, नवल किशोर नथनी,विशाल गुप्ता ने कहा कि किसी व्यक्ति मे एक साथ इतनी विशेषताएँ दुर्लभ है। ये महामानव हमारे अभिभावक हैं, यह जानकार ही हम फुले नहीं समाते। सौ बार नहीं, लाखों बार नमन है ऐसे महापुरुष जिनका नाम है अशोक जी बड़े भैया। छोटी-छोटी बातें पर, समुद्र की गहराइयों जैसी विशाल अर्थ, छोटी एवं कृशकाय तन पर हिमालय सरीखा व्यक्तित्व। सरलता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति हमारे कुल वंशज पर जितना गर्व करें, उतना कम  होगा। बाहर से विनम्र परंतु अन्दर से चट्टान की तरह दृढ़ व्यक्तित्व के धनी  अशोक भैया हम कहाँ से लाएँगे? 
अभावों मे पला बचपन वाला यह मानव, पूरे क्षेत्र समाज व सभी वर्गों में मे जिस प्रभाव को छोड़ा, वह अद्वितीय है। न भूतो न भविष्यति। 
यह युगों पुरानी बात नहीं है,आज से 66 वर्ष पूर्व जन्मा यह महामानव आज भी मन मष्तिष्क मे जीवित है तो सिर्फ अपने कृतियों से। आज हम अगर भैया जी की जीवनी से ही शिक्षा लें और उसका दशांश भी ग्रहण करें तो हम फिर गौरवशाली अतीत से भी आगे निकल सकते हैं।
 इसी क्रम में  प्रसिद्ध चिकित्सक प्रसिद्ध चिकित्सक डा शिवशंकर शाही, डा संतोष रे, डा मेजर अमित,गौरव पांडे,नेत्र विशेषज्ञ दुर्गेश , डा पंखुड़ी,सरकारी वकील विवेक सरकारी, सौरभ श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, रामेंद्र कांत मिश्रा, दीपक सिंह व अजीत नाथ चौधरी गोपाल जीने कहा हमे इस पवित्र महान व्यक्तित्व के स्मृति में कई सामाजिक उत्थान के कार्य क्रमो को मूर्त रुप देना है।                                               

इस अवसर सेडिका पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल पीके सैमुअल  पी डी सुभाष, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अमित सिंह श्रीनेत,डा अनिल श्रीवास्तव, पी  डी सुभाष, पी  के समुल्याल, विष्णु सिंह,हरे कृष्ण सिंह,संजीव सिन्हा,फादर बिन्नी, फादर  दिसावर, अनुज अनिरुद्ध  राही रामराज प्रसाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय जैसवाल,सरकारी वकील सौरभ ,गोजए के अध्यक्ष एडवोकेट रत्नाकर सिंह,विजय कुमार श्रीवास्तव, नीरज  शुक्ला,लिस्बन गाजी अरुण श्रीवास्तव राजू वर्मा नीरज वर्मा ,, विनोद सिंह, अवधेश सिंह,आशीष गुप्ता,दुर्गेश पांडे , वासुदेव तोलानी, निर्मल श्रीवास्तव व्यापार संघ के अध्यक्ष मढ़ीनाथ गुप्ता डॉ, किरन,श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, संगीता,भावना,निवेदिता,स्मिता, मनीषा,अनीता,मनीष चंद,राजेश सिंह , आशीष, विवेक श्रीवास्तव,पंकज सिंह,सत्यम सिंह, रंजीत,मुकेश गुप्ता, अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव,,जीतेन्द्र पाल, सुरेंद्र यादव,आर पी श्रीवास्तव ,दीपक,अरुण श्रीवास्तव आदि लोग भारी संख्या में  हर धर्म, तबके हर वर्ग के लोग लोग  भारी संख्या में उपस्थित रहेl

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल  ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर उकावता चैकी के समीप शनिवार अल्सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से...
झांसी में  रिटार्यड उर्दू अनुवादक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
दिनदहाड़े सराफा दुकान में लूट, पुलिस ने 150 फुटेज देखे
मनरेगा भ्रष्टाचार! भीषण गर्मी में सर्दी की फोटो की जा रही अपलोड
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार का मामला गरमाया
भोपाल-इंदौर समेत 39 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
दलित युवती से रेप के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा