हंगरी में भारतीय संस्कृति के प्रति जबरदस्त प्रेम देखकर खुश हुई मीनाक्षी लेखी

हंगरी में भारतीय संस्कृति के प्रति जबरदस्त प्रेम देखकर खुश हुई मीनाक्षी लेखी

लखनऊ। विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का शुक्रवार को हंगरी और बुल्गारिया गणराज्य का चार दिवसीय आधिकारिक दौरा संपन्न हुआ। 28-29 नवंबर को हंगरी की अपनी यात्रा के दौरान, राज्य मंत्री ने दोनों देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने हंगरी के विदेश एवं व्यापार उप मंत्री लेवेंटे मग्यार से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर विचार साझा किए। 

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का हंगरी और बुल्गारिया दौरा संपन्न।

इसके अलावा लेखी ने हंगरी के संस्कृति मंत्री सीसाक जानोस के साथ संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और लोकतंत्र में सहयोग की व्यापक संभावनाओं पर विचार साझा किए। वह बुडापेस्ट में आयोजित एक योग सत्र में शामिल हुईं और उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने हंगेरियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स में एक सम्मेलन को संबोधित किया। लेखी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा भारत-हंगेरियन राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न के हिस्से के रूप में आयोजित भारतीय और हंगेरियन कलाकारों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखी। हंगरी में भारतीय संस्कृति के प्रति जबरदस्त प्रेम देखकर खुशी हुई।

30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच बुल्गारिया की यात्रा के दौरान राज्य मंत्री ने बुल्गारिया के संस्कृति मंत्री क्रस्ट्यु क्रस्टेव के साथ मुलाकात कर मजबूत और घनिष्ठ सांस्कृतिक सहयोग पर विचार साझा किए। उन्होंने सोफिया में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लेखी ने ‘एक्स’ पर लिखी एक पोस्ट में कहा प्रमुख बल्गेरियाई कलाकारों, उद्यमियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ जीवंत बातचीत हुई। द्विपक्षीय सहयोग के लिए कई नए विचार साझा किए। राज्य मंत्री की हंगरी और बुल्गारिया यात्रा से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत