पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सीनेट के लिए उपचुनाव का एलान

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सीनेट के लिए उपचुनाव का एलान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सीनेट की 48 खाली सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच 19 मार्च को होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल असेंबली के सदस्य एक सामान्य सीट और उलेमा सहित टेक्नोक्रेट की एक सीट के लिए सीनेट के सदस्यों का चुनाव करेंगे।

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन के लिए चुनाव 2 अप्रैल को होंगे। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 29 मार्च को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 27 मार्च तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

खैबर पख्तूनख्वा में 42 उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन
खैबर पख्तूनख्वा में सीनेट चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। ईसीपी खैबर पख्तूनख्वा के प्रवक्ता सोहेल अहमद द्वारा जारी एक सूची के अनुसार, सात सामान्य सीटों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा में दो टेक्नोक्रेट और उलेमा सीटों के लिए दस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। खैबर पख्तूनख्वा से महिलाओं के लिए दो आरक्षित सीटों के लिए सात महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बलूचिस्तान चुनाव आयोग ने दी जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान की सीनेट में प्रांत की रिक्त सीटों के लिए उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची जारी की है। बलूचिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सीनेट में प्रांत की 11 सीटों के लिए 38 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को मंजूरी दे दी गई है।

17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को दी गई मंजूरी
रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि सीनेट की 7 सामान्य सीटों के लिए 17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को मंजूरी दे दी गई है। खाली सीटों में सात सामान्य सीटें, दो सीटें टेक्नोक्रेट और दो सीटें महिलाओं के लिए शामिल हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने की उम्मीदवारों की घोषणा
बलूचिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, दो टेक्नोक्रेट सीटों के लिए 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को मंजूरी दी गई है, जबकि आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र महिला श्रेणी में दो सीटों के लिए दिए गए हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 2 अप्रैल को होने वाले सीनेट चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की थी।

 
Tags:

About The Author

Latest News

मुख्यमंत्री समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दी माधवी राजे सिंधिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दी माधवी राजे सिंधिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं पार्टी के...
स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा
ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 31सौ रुपये में धान - विष्णु देव साय
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुफ्त में राशन देंगे लेकिन जब सत्ता में थे तो यही लोग माफिया के सागिर्द बनकर गरीबों का हक हड़प लेते थे: योगी
भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
आरएमएल में अनियंत्रित रक्तचाप के विरुद्ध जागरूकता अभियान
क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया