संविधान दिवस पर हुई क्विज प्रतियोगिता
On
प्रयागराज। राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भारत के संविधान पर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अवनीश यादव और आयुष यादव की टीम, द्वितीय स्थान जेपी शाक्य और उत्तम शुक्ला की टीम और तृतीय स्थान देवांश पांडे और अमन सिंह की टीम ने हासिल किया।
रविवार को आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के कन्वीनर डॉ शिवहर्ष सिंह ने संविधान की आवश्यकता और उसमें निहित दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में कॉलेज की कुल 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में कुल दो प्रतिभागी थे।
डॉ मनोज कुमार दूबे ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में कुल छह राउंड सवाल जवाब हुए। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं समेत विभाग के संयोजक डॉ शिवहर्ष सिंह और सहायक प्रोफेसर डॉ. अखिलेश पाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ अंकित पाठक ने किया। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अखिलेश पाल ने किया।
Tags: Prayagraj
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 10:04:05
* बैठक करते डीएम एसपी व अन्य आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
टिप्पणियां