रामलला दर्शन को लग्जरी बसों से अयोध्या जायेंगे विधायकगण

विस अध्यक्ष सतीश महाना की अगुवाई में 11 फरवरी को करेंगे रामलला के दर्शन

रामलला दर्शन को लग्जरी बसों से अयोध्या जायेंगे विधायकगण

लखनऊ। विधानसभा के समस्त सदस्यों को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम का दर्शन करायेगी। 11 फरवरी को परिवहन निगम द्वारा 10 सुपर लक्जरी-प्रीमियम बसें सदस्यों को ले जाने के लिए विधानभवन के गेट संख्या-1 व 03 के सामने प्रात: 08:15 बजे उपलब्ध रहेंगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये कि अयोध्याधाम के दर्शन कराने वाली उक्त बसों की बाहरी व आंतरिक सफाई बेहतर रहनी चाहिए, पर्दे लगे होने चाहिए। बसों में सुरक्षा के दृष्टि से अग्निशमन यंत्र अवश्य रहे। साथ ही फस्ट एड किट उपलब्ध रहे। बसों में रामधुन भी अवश्य बजे। चालक/परिचालक व्यवहार कुशल हों एवं बस में रहे। साथ ही वर्दी में नेम प्लेट जरूर लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की पुरातन संस्कृति एवं धार्मिक परम्पराओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में धार्मिक एवं पौराणिक नगरी अयोध्या को सजाने एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है और मयार्दा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर बनाया जा रहा है। 22 जनवरी को रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही पूरे देश दुनिया के लाखो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। अपने साथ अयोध्या के गौरवशाली इतिहास और परम्परा को ले जा रहे हैं। सभी विधायकगण विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में श्रीराम लला के दर्शन करने रामनगरी रवाना होंगे। जानकारी के तहत इससे पूर्व सभी अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत