सामूहिक विवाह समारोह सर्वधर्म सद्भाव की बना मिशाल 

-नव विवाहित जोड़ों को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने दिया आशीर्वाद

सामूहिक विवाह समारोह सर्वधर्म सद्भाव की बना मिशाल 

शामली।खण्ड विकास प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह सर्वधर्म सद्भाव की मिशाल बन गया। एक पंडाल में 23 हिंदू जोड़े जब विवाह बंधन में बंध रहे, तो मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंज रहा था। वहीं, दूसरी तरह साथ ही 28 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हो रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी विरेन्द्र सिंह व ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर विनोद मलिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।खण्ड विकास प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम सरकार की पंथनिरपेक्ष, समावेशी सोच और एक भारत श्रेष्ठ भारत का जीता जागता उदाहरण पेश करते हैं।
 
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटियों के धूमधाम के साथ विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें नकद धनराशि और तोहफे के रूप में सामग्री भी प्रदान की जाती है। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अभिभावकों को आर्थिक तंगी की वजह से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रम ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत ही सहायक साबित हो रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख डा विनोद मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और विवाह के मुद्दे पर पूरी संवेदना के साथ कार्य कर रही है। परिवार में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, सुरक्षा और विवाह के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता प्रदान कर रही है।
 
उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की यह बेहद महत्वपूर्ण योजना है। जिसके बाद एमएलसी विरेन्द्र सिंह विवाहित जोड़ों के पास पहुंचे। वह पहले उस पंडाल में पहुंचे जहां मौलवी निकाह पढ़ा रहे थे। निकाह पंडाल के बाद वह दूसरे पंडाल में पहुंचे, जहां पंडित सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार करा रहे थे। दोनों पंडालों में उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दिया गया सामान भी भेंट किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, तपेश गिरी, अनिल कुमार, निशांत मान, प्रधान संगठन के अध्यक्ष संदीप पंवार, पंकज मलिक प्रधान, शिव कुमार चौहान प्रधान जसाला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अस्पताल से गायब डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई अस्पताल से गायब डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अल्मोड़ा। जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 बांडधारी चिकित्सकों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई...
देशव्यापी बैंक हड़ताल आज, बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार