औषधि एवं सुगन्धित खेती से उद्यमी कृषक बनने का किया आयोजन

औषधि एवं सुगन्धित खेती से उद्यमी कृषक बनने का किया आयोजन

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा की अध्यक्षता में औषधि एवं सुगन्धित खेती (लेमन ग्रास) से उद्यमी कृषक बनने का अभिनव पहल पर कृषि वैज्ञानिक संवाद को विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम धाम के दो दर्जन से अधिक प्रगतिशील कृषकों को लेमनग्रास खेती से उद्यमी बनने हेतु सुझाव दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने लेमन टी बैग एवं ऑयल एक्सट्रेक्सन ट्रेनिंग दिलाने जाने और लेमन उत्पाद विक्री कराने का आश्वासन दिया। नाबार्ड के अधिकारी ने शासन द्वारा फडिंग दिलाये जाने का आश्वासन दिया।

जिला उद्यान अधिकारी ने एक्सपोजर विजिट के लिये ग्रुप बनाकर सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसनल एण्ड एरोमैटिक प्लाण्ट लखनऊ में कराना सुनिश्चित किया। प्रगतिशील कृषक रणजीत कुमार सिंह निवासी ग्राम छीटपुर द्वारा समस्त चयनित कृषकों के प्रतिभाग करने का आश्वासन एवं खेती करने के लिये पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उर्मिला पटेल (अध्यक्ष-स्वयं सहायता समूह) निवासी ग्राम रसोईया द्वारा उत्पाद की विक्री सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रशासन से आग्रह किया और पूर्ण मनोयोग से इस कार्य के लिये सहमति दी।

उप कृषि निदेशक ने लेमन ग्रास की बुके देकर मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया। सीडीओ ने कृषकों को लेमन ग्रास का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार, सहित डा0 महेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, सुनील कुमार सिंह व पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत