औषधि एवं सुगन्धित खेती से उद्यमी कृषक बनने का किया आयोजन

औषधि एवं सुगन्धित खेती से उद्यमी कृषक बनने का किया आयोजन

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा की अध्यक्षता में औषधि एवं सुगन्धित खेती (लेमन ग्रास) से उद्यमी कृषक बनने का अभिनव पहल पर कृषि वैज्ञानिक संवाद को विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम धाम के दो दर्जन से अधिक प्रगतिशील कृषकों को लेमनग्रास खेती से उद्यमी बनने हेतु सुझाव दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने लेमन टी बैग एवं ऑयल एक्सट्रेक्सन ट्रेनिंग दिलाने जाने और लेमन उत्पाद विक्री कराने का आश्वासन दिया। नाबार्ड के अधिकारी ने शासन द्वारा फडिंग दिलाये जाने का आश्वासन दिया।

जिला उद्यान अधिकारी ने एक्सपोजर विजिट के लिये ग्रुप बनाकर सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसनल एण्ड एरोमैटिक प्लाण्ट लखनऊ में कराना सुनिश्चित किया। प्रगतिशील कृषक रणजीत कुमार सिंह निवासी ग्राम छीटपुर द्वारा समस्त चयनित कृषकों के प्रतिभाग करने का आश्वासन एवं खेती करने के लिये पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उर्मिला पटेल (अध्यक्ष-स्वयं सहायता समूह) निवासी ग्राम रसोईया द्वारा उत्पाद की विक्री सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रशासन से आग्रह किया और पूर्ण मनोयोग से इस कार्य के लिये सहमति दी।

उप कृषि निदेशक ने लेमन ग्रास की बुके देकर मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया। सीडीओ ने कृषकों को लेमन ग्रास का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार, सहित डा0 महेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, सुनील कुमार सिंह व पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

About The Author