जीजा की हत्या में 2 साले गिरफ्तार,पत्नी फरार
On
शामली -थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में जीजा की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त सालों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जबकि हत्यारोपी पत्नी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।गोपाल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सांकरौद थाना खेकड़ा जनपद बागपत नें अपने साले सत्यवीर पुत्र लख्मी निवासी ग्राम निरपुड़ा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी मौहल्ला विकास नगर थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबाद की उसकी ससुराल ग्राम गंगेरु में पत्नी आरती और तीन सालों विकास, अर्जुन और विशाल पर रांपी धारदार हथियार से हत्या करने का मामला थाने में पंजीकृत कराया था। पुलिस ने घटना के संबंध में पूर्व में बड़े साले विकास को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। घटना के सम्बन्ध में 2 दिन पूर्व मृतक के परिजनों ने थाने जाकर हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके चलते गुरूवार को पुलिस ने मामले में अभियुक्त विशाल व उसके भाई अर्जुन को इस्सोपुर टिल तिराहे से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक हत्या में अभियुक्त पत्नी आरती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Tags: Shamli
About The Author
Latest News
नृत्य गोपाल दास को मेदांता में एडमिट
09 Sep 2024 08:44:26
अयोध्या: राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें मेदांता में...