बिहार: भागलपुर में सड़क पर गिरा ट्रेन का डब्बा, मचा हड़कंप

बिहार: भागलपुर में सड़क पर गिरा ट्रेन का डब्बा, मचा हड़कंप

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भागलपुर में सड़क पर ट्रेन का डिब्बा गिर गया, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन का डिब्बा सड़क पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल ट्रेन के डिब्बे को एक बड़े ट्रक पर लोड करके ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन का डिब्बा सड़क पर गिर गया। ये हादसा होते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई और लोग मौके का वीडिया बनाने लगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 

क्या है मामला?
दरअसल भागलपुर में एक माल लोड करने वाले ट्रक पर ट्रेन का डिब्बा लोड करके ले जाया जा रहा था। लेकिन ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और डिब्बा ट्रक से सरकने लगा। लोहिया पुल से नीचे उतरते समय ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। 

ट्रेन का डिब्बा लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आगे निकल गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। गनीमत ये रही कि मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ। 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

शक्ति भवन में आयोजित होगी त्रेमासिक पेंशन अदालत शक्ति भवन में आयोजित होगी त्रेमासिक पेंशन अदालत
लखनऊ। उप्र पावर कारपोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन में  14 सितम्बर को पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए...
चिकित्सा प्रतिनिधि मंडल ने की महापौर से मुलाकात
भाजपा सरकार में बेहतर शिक्षा है : सुरेश
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित