राज्य कर संभाग बिजनौर ने 45 लाख रुपए अर्थ दंड वसूले 7 करोड़ के लगभग कर चोरी पकड़ी, जांच जारी

बिजनौर- संयुक्त आयुक्त वि०अनु0शा0 बिजनौर सम्भाग राज्य कर, विपुल सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पापुलर एवं यु के लिपटिस की लकड़ी का उत्पादन अत्यधिक मात्रा में होता है जनपद स्थित किसान एंव छोटे ठेकेदार स्थानीय स्तर पर लकड़ी खरीद कर बड़े ठेकेदारो ( पंजीकृत पर्सन) को आपूर्ति कर देते हैं। तत्पश्चात उक्त माल (लकड़ी) की आपूर्ती प्रान्त जनपद स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री अथवा प्रान्त बाहर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री को बिक्री इन ठेकेदारो / पंजीकृत पर्सन द्वारा की जाती है। श्री सिंगल बताया कि GST के शुरुआती दौर में धारा-9 (4) के प्राविधानों के अनुरूप उक्त खरीद पर ( पंजीकृत पर्सन) को रिवर्स चार्ज मैकनीजम (RCM) के तहत करदेयता थी ।
परन्तु दिनांक 29/01/2019 प्रभावी दिनांक 01/02/2019, Notification No 2/2019 Central tax द्वारा उक्त व्यवस्था को बदल दिया गया है।

इसके फलस्वरूप दिनाक 01/02/2019 के पश्चात अपंजीकृत व्यक्तियों से लकड़ी की आपूर्ति पर रिवर्स चार्ज मैक्नीजम (RCM) के तहत कोई भी करदेयता नही रही है। इसका लाभ उठाते हुए कुछ व्यापारियों द्वारा फर्जी/ कूटरचित तरीके से इन्वाइस प्राप्त करते हुए आई०टी०सी० क्लेम की जा रही है तथा वास्तविक कर नहीं जमा किया जा रहा है। श्री सिंगला ने कहा कि वि०अनुशा इकाई बिजनौर:- उपरोक्त तथ्यों के आधार पर इस इकाई द्वारा वर्ष 2023-24 माह नवम्बर तक 17 फर्मों की जाँच की जा चुकी है, जिसमें 09 फर्म कार्यरत एवं 08 फर्म अस्तित्वहीन पायी गयी कार्यरत फर्म से इस इकाई द्वारा रू0 20.49 लाख जमा कराया जा चुका है

एंव अस्तित्वहीन फर्मों की रू0 36.69 लाख आई0टी0सी0 ब्लाक की जा चुकी है तथा रू0 668.57 लाख की आई०टी०सी० रिर्वस करने हेतु सम्बन्धित कार्यलयों को पत्र प्रेषित किये जा चुके है। उपरोक्त अस्तित्वहीन फर्मों में लगभग रू0 705.26 लाख करापंवचन की सभावना प्रकाश में आई है जाँच की अग्रिम विधिक कार्यवाही चल रही है।जिले में तीन सचलदल यूनिट क्रियाशील है जिनके द्वारा वर्ष 2023-24 में रोड चेकिंग के दौरान लकड़ी से सम्बन्धित वाहनों की जांच के समय 67 वाहन दोषी पाए गए जिन पर जी०एस०टी० अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए रू0 45.61 लाख अर्थदण्ड जमा करवाया गया




Tags: Bijnor

About The Author