लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड देने वाला पहला नगर निगम बना अलीगढ़ नगर निगम 

महापौर और नगर आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को दिये स्मार्ट पहचान कार्ड 

लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड देने वाला पहला नगर निगम बना अलीगढ़ नगर निगम 

अलीगढ़। भारत सरकार के देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत पीएम स्वनिधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में पहली बार पीएम स्वनिधि योजना के 30 लाभार्थियों को महापौर प्रशांत सिंघल, कुलदीप पाण्डेय योगेश सिंघल, राकेश ठाकुर, दिनेश जादौन, दिनेश भारद्वाज, सुनील कुमार, गंगे पहलवान, नगर आयुक्त अमित आसेरी ने संयुक्त रूप पथ विक्रेता पहचान पत्र स्मार्ट कार्ड को वितरित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।वहीं महापौर प्रशांत सिंघल ने कहाकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का स्वप्न आने वाले वर्षों में सिद्ध होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अलीगढ़ नगर निगम भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास करेगा व सभी नागरिकों को विकसित भारत की परिकल्पना को सिद्ध करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने और अपने दायित्व समझने की जरूरत है।
   नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत पहले लाभार्थियों को कागज पर हाथ से बने साधारण कार्ड दिए जाते थे जबकि अलीगढ़ नगर निगम ने महापौर व पार्षदो के निर्देशन में अपने खुद डिज़ाइन किये क्यूआर कोड बने डिजिटल स्मार्ट कार्ड को इस योजना के लाभार्थियों को देने का निर्णय लिया था। इसके बाद भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत 30 लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड देकर इस योजना के हर एक लाभार्थी को कार्ड देने का अभियान शुरू किया गया है।
   नगर आयुक्त ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्र में दस हजार लोन के अंतर्गत 28 हजार 825 आवेदन आए इनमे 28461 स्वीकृत और 28376 वितरित, किए गए। बीस हजार लोन के अंतर्गत 15 हजार 266 आवेदन में 12945 स्वीकृत और 11746 वितरित व 50हजार लोन के अंतर्गत 1450 आवेदन में 1216 स्वीकृत और 1184 वितरित योजना का लाभ अब तक दिया जा चुका है।उन्होंने बताया इस योजना के लाभार्थियों को अलीगढ़ नगर निगम ने स्मार्ट कार्ड की सौगात देकर एक नई पहचान दी है यह स्मार्ट कार्ड लाभार्थी की पहचान होगा और आने वाले समय में विकसित भारत की परिकल्पना को सिद्ध करने के लिए सार्थक बनेगा।
     अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान मे लाभार्थी राजवीर सिंह, पुष्पा देवी, शबनम, हिरदेश सिंह, अब्दुल गफ्फार, उमर दराज, लक्ष्मी देवी, श्यामसुंदर, अफसाना, अशोक गुप्ता, सारुख, ओम प्रकाश, अमित कुमार,मुस्कान गुप्ता, मोहम्मद दानिश, नाजो, अशोक कुमार, लक्ष्मी नारायण, मीनू सिंह व रजनी को स्मार्ट कार्ड वितरण किये गये।
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड वितरण के कार्यक्रम में पार्षदों के अलावा अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, ज़ेडएसओ दलवीर सिंह, एसएफआई रमेश चंद्र सैनी, डॉ.रामजी लाल, विशन सिंह, योगेंद्र यादव, अनिल सिंह, अनिल आजाद, प्रदीप पाल, नाजिर संजय सक्सेना, स्टोनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसन रब अदनान, विनय राणा व नगर निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
लंदन। विंबलडन 2025 में बुधवार रात खेले गए पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कराज़...
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला