दो समुदाय के लोग भिड़े, विशेष समुदाय के लोगों पर मुकदमा दर्ज

दो समुदाय के लोग भिड़े, विशेष समुदाय के लोगों पर मुकदमा दर्ज

झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र में दो समुदाय के लोगों के बीच मंगलवार की रात गाली गलौज के बात विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते एक समुदाय विशेष के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे समुदाय विशेष के मनबढ़ लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों की जमकर मारपीट की। मारपीट में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गई।जानकारी पर पहुंची कई थानों की पुलिस स्थिति को संभाला और फोर्स लगा दिया।

मारपीट की घटना कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मुहल्ला तिराहा पर निखिल वर्मा अपने दोस्त अमन के साथ बीती रात खड़ा था। इसी बीच रास्ते में शाहरुख, अयान व इमरान से कुछ कहासुनी हो गई।

विवाद होते देख शाहरुख़ के समर्थन में उनके समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आ गये और गाली गलौज करते हुए निखिल व अमन को घेरकर मारपीट करने लगे। झगड़ा देख बीच बचाव के लिए निखिल की मां व भाई पहुंचे तो मनबढ़ समुदाय विशेष के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। दो समुदायों के बीच विवाद की खबर मिलते ही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुँच गया और भीड़ को तितर-बितर क़र स्थिति को काबू किया।

विशेष समुदाय के मनबढ़ लोगों का आरोप है कि उनके परिवार का सदस्य घर आ रहा था तभी आपस में लड़ रहे दोनों लड़कों ने एक दूसरे को पत्थर मारे। एक पत्थर वहां से गुजर रहे उनके परिवार के सदस्य को लग गया। जिससे वह घायल हो गया। यह देख वहां हंगामा हो गया। जब परिवार के सदस्य उनका बीच बचाव करने गए तो वहां मारपीट हो गई। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी भी की गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।सीओ सिटी राजेश राय ने बुधवार को बताया कि मारपीट में एक पक्ष से महिला समेत कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में वीडियो फुटैज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर मनबढ़ लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 16 जनवरी 2025  इन राशियों के दुख दूर होंगे, मान-सम्मान ,धन संपत्ति मिलेगी आज का राशिफल 16 जनवरी 2025  इन राशियों के दुख दूर होंगे, मान-सम्मान ,धन संपत्ति मिलेगी
मेष   अफसर अचानक किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जानकारी ले सकते हैं। काम की क्वालिटी पर ध्यान दें।विवाहेतर सम्बन्धों से बचें,...
अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार
मंत्री नरेंद्र कश्यप का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें : डीएम