थाना लीलापुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
धोखाधड़ी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर नम्बर प्लेटों की फेरबदल करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटर साइकिल, 03 (कूटरचित) नम्बर प्लेट व 02 मोबाइल बरामद
प्रतापगढ़। वादी आशुतोष सरोज निवासी त्रिलोकपुर वसई की मोटर साइकिल ग्राम मकईपुर सरायताल से चोरी हो जाने के प्रकरण में थाना लीलापुर पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लीलापुर थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लीलापुर के उपनिरीक्षक सौरभ यादव मय हमराह उप निरीक्षक रामनरेश, हेड कांस्टेबल प्रेमपाल, हेड कांस्टेबल नागेंद्र,कॉन्स्टेबल,राजकुमार,कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी, चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना थाना लीलापुर के मु0अ0सं0 31/2025 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों, 1. विशाल वर्मा पुत्र स्व0 सोभनाथ वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़, 2. अरविंद उर्फ वकील पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी ग्राम महुआताल मजरे जगदीशपुर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लीलापुर के गंगापुत्री पुल के पास के पास से चोरी की 03 मोटर साइकिल, 03 (कूटरचित) नम्बर प्लेट व 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(3)/317(4)/338/336/340/318 बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग तीन मोटरसाइकिले चोरी करके इकट्ठी की थी जिन्हें हम बेचने के लिए खड़े हैं । एक व्यक्ति जिसका मुझे नाम नहीं पता है देखने आने वाला था । किसी कारण वश नहीं आया । उसी का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
टिप्पणियां