मानव मन की प्रवृत्वि है सूचना:  कुलपति

भौगोलिक सीमाओं को तोड़ती डिजिटल सूचनाप्रौद्योगिकी : प्रो बंशीधर पांडेय 

मानव मन की प्रवृत्वि है सूचना:  कुलपति

चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ। गोष्ठी  ICSSR द्वारा प्रकल्पित विषय " भारतीय समाज में डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रभाव:-संभावनाएं और चुनौतियां

गोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के पंडित रामकमल पांडेय सभागार में कुलपति ए के त्यागी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी काशी हिंदू विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग एवं सदस्य लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश एवं प्रोफेसर बंशीधर पांडेय निदेशक वर्धा समाज कार्य संस्थान महाराष्ट्र एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉक्टर दयाशंकर सिंह यादव समाजशास्त्र विभाग सहित देश भर के विश्वविद्यालय एवं महविद्यालय के उद्भट विद्वान एवं रिसर्च स्कॉलर सहित छात्र छात्राओं के सम्मिलित सहभागिता से प्रारंभ हुई। माननीय कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहां की मानव मन की प्रवृत्ति है सूचना, नवाचार, ज्ञान संचयऔर ज्ञान प्रसार से उत्तम नागरिक का निर्माण होता है जो देश और मानव हित में इसका प्रसार प्रचार के साथ कहा की भारत गांव का देश है। और यह सकलडीहा वह गांव है जिसकी परिभाषा ही है सकल माने संपूर्ण और डीह अर्थ है गांव। और हमें यह विश्वास है कि ग्रामीण अंचल का यह महाविद्यालय और यहां उपस्थित सभी समाजशास्त्री इस पर विचार मंथन करें। कि भारतीय समाज में डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रभाव इसके दुष्प्रभाव और इसकी चुनौतियों से कैसे मानव कल्याण किया जा सकता है।IMG-20240121-WA0010

मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय ज्ञान की चिंगारी प्रस्फुटित होनी चाहिए। देश में 2015 में डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से एक क्रांति आई जो आज पूरे भारतीय समाज का ध्यान आकर्षण किया है। गोष्टी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर बंशीधर पांडेय निदेशक वर्धा समाज कार्य संस्थान महाराष्ट्र संप्रति परीक्षा नियंत्रक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने अपने व्याख्यान में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कई  पहलुओं को उदघृत किया। 
कोविद-19 के दौरान एक प्रकार से शिक्षा जगत पर ग्रहण सा लगा था। उस समय सूचना और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा में एक अलख जगी है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से निकले विचार भारत सरकार को इस ओर बढ़ते कदम। तथा समाज के कल्याण साकार होता दिखाई पड़ेंगे। हां कुछ चुनौतियां जरूर हैं जिनमे शिक्षाविदों वैज्ञानिकों समाज शास्त्रियों का योगदान जागरूकता एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक है।IMG-20240121-WA0006

प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने संगोष्ठी में पधारे अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर गर्म जोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव ने किया। उद्घाटन के उपरांत द्वितीय सत्र में पधारे समाज शास्त्रियों ने कई बोधगम्य अपने-अपने विचार रखे।IMG-20240121-WA0014

इस अवसर पर  चीफप्राक्टर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रोफेसर अमिता सिंह, प्रो पी के सिंह, संगोष्ठी सचिव डॉ श्याम लाल यादव, प्रोफेसर एमपी सिंह प्रोफेसर समीम प्रोफेसर उदय शंकर झा डॉ यज्ञनाथ पांडेय ‌डॉ जितेंद्र यादव डॉ संदीप सिंह डॉ राजेश यादव  श्री अजय यादव पुस्तकालय डॉ सीता मिश्रा, वंदना मिश्रा, डॉक्टर अभय वर्मा, डॉ पवन ओझा डॉक्टर प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश