विश्व पर्यावरण दिवस: जिला जेल में किया गया पौधरोपण
On
प्रयागराज। "विश्व पर्यावरण दिवस" पर नवीन जिला कारागार प्रयागराज में वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा कारागार की महिला बैरक परिसर में मंगल गीतों के बीच पौधरोपण का शुभारंभ किया।इस मौके पर महिला बैरक परिसर मे 50 एवं कारागार के अन्दर 150 अशोक के पौधे लगाए गए।
हंस फाउण्डेशन द्वारा आम, जामुन, कटहल एवं अमरूद के पांच पांच पौधे लगवाये गये तथा अपरान्ह में "लार्सन एण्ड टूब्रो लिमिटेड जल जीवन मिशन" प्रयागराज के ईंचार्ज प्रशान्त मिश्र एवं मैनेजर विद्याभूषण दूबे, एडमिन जैसराज एवं उनकी टीम द्वारा कारागार के अन्दर आम के 100, शीशम के 50, अमरूद के 200, गुड़हल के 50, कनैर के 50, कटहल के 50 एवं गोल्डेन हेज के 200 पौधे लगाए गए।
कारागार में महिला बन्दिनियों के साथ निरूद्ध बच्चों द्वारा भी पौधरोपण किया गया एवं कारागार के बाहर गेट पर बंदियों से मुलाकात करने आये हुए उनके परिजनों द्वारा भी पौधरोपण कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उप कारापाल अरविन्द कुमार सिन्हा, उप कारापाल सौरभ सिंह यादव समेत कारागार के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे लगाए। प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि "वृक्ष धरा के हैं आभूषण, हैं हमारे जीवनदाता, आओ हम सब मिलकर वृक्ष लगायें, धरती पर हरियाली लायें"।
Tags: Prayagraj
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:45:19
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह एक तालाब से चार बच्चों...
टिप्पणियां