हम लटकाने में नहीं कामों को निपटाने में करते है विश्वास : सांसद मेनका
जाति-धर्म नही, विकास है हमारा एजेंडा : सांसद मेनका
On
सांसद ने इलेक्शन बाद गरीबों के लिये 1 लाख घर लाने की दी गारंटी और सदर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
सुलतानपुर। सांसद व बीजेपी प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने शनिवार को सदर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा सरकार ने गांव और गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है।हम भेदभाव में विश्वास नही करते। उन्होंने कहा जाति-धर्म नही, विकास हमारा एजेंडा है। मैं बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम करतीं हूं। मैंने अखबारों में पढ़ा कि मेडिकल कालेज में एक्स-रे के लिए लंबी लाइनें लगी है। तब जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर दो टेक्नीशियन की व्यवस्था करा दी है। अब एक्स-रे में लोगों कों लम्बी लाइनों से निजात मिलेगी। सांसद मेनका ने कहा कि हम इसी तरह काम करते है। हम कामों को फौरन निपटाते है। लटकाने में विश्वास नहीं करते। उन्होंने बताया कादीपुर में पांच विद्यालय बनने थे। दो साल से बजट बिना लटके रहे। वहां के प्रधानों ने जानकारी दी तो मैंने बेसिक शिक्षा विभाग में पता किया तब बताया गया कि शासन से बजट नही आया। मैंने लखनऊ बात की और 1 करोड़ 49 लाख रुपए बजट आ गया।अब स्कूल का काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह 6 करोड़ रूपए से गांवों में 12 नलकूप लगाने का काम होंगा। सांसद श्रीमती गांधी ने सांसद ने नुक्कड़ सभाओं गरीबों के लिए इलेक्शन बाद 1 लाख घर और लाने की गारंटी दी हैं। सांसद मेनका ने बढ़ौनाडीह में छोटे बच्चे को गोद में बैठाकर हनुमान चालीसा सुनी और प्यार दुलार करते हुए कहा यह बड़े होने पर नेता बनेगा। बच्चा भी बेहिचक गोद में बैठा रहा। सांसद मेनका गांधी की सभा में गुरेगांव निवासी सपा नेता सुनील सिंह बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
नुक्कड़ सभाओं को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सांसद मेनका की उपलब्धियां बताईं और उनके कार्यशैली की सराहना की। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद सदर वि.सभा में बढ़ौनाडीह, डिंगूरपुर बनके गांव, डड़वाकला, हमज़ाबाद, शुकुलदुलैचा मीरपुर सरैया, कोल्हुआमऊ, बेलहरी, गुरेगांव, जासापारा, टोलवा सहादतपुर मधावपुर छतौना एवं नगर के रूद्रनगर में आयोजित सभाओं में शामिल हुई।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,वि.स. संयोजक विनोद सिंह,भाजपा नेता रिंकू शुक्ला,रुपेश सिंह, चन्दर प्रताप सिंह, सुनील सिंह गुरेगांव,डॉ विनय प्रजापति, हरिशंकर वर्मा, अनिल सिंह प्रधान हमज़ाबाद, शेष कुमार सिंह, प्रदीप दुबे, किन्नू तिवारी, कल्लू वर्मा, रणजीत वर्मा प्रधान, नीलकमल प्रधान, सुशील गोस्वामी प्रधान, रवींद्र मिश्रा, सदाराम प्रधान,दिनेश सिंह प्रधान,बाबी सिंह, आनन्द पाण्डे, डॉ विद्या निषाद डब्बू सिंह, राजदूबे प्रधान, दिनेश यादव, शीतला निषाद रामजीत पाल,अजीत प्रताप सिंह, सुशीला प्रधान,शैलेन्द्र सिंह प्रधान, ओम प्रकाश सिंह प्रधान, गणेश निषाद, रामकेश यादव, अमित सिंह प्रधान, आकाश जायसवाल, रचना अग्रवाल, दिनेश चौरसिया, सविता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Jan 2025 04:43:03
मेष समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। किसी काम को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं।जीवनसाथी से अपने मन
टिप्पणियां