तहसील सदर में शिकायती पत्र दिखाते पीड़ितगण
पुलिस संरक्षण में हो रही कब्जेदारी
On
भू माफिया कर रहे जमीन पर कब्जा पीड़ित न्याय के लिए रहे भटक
अयोध्या । जिले में लगातार भूमाफिया सक्रिय हैं। कहीं पर भी खाली जमीन देखने पर उसके कब्जा करना शुरू कर देते हैं। अयोध्या की वशिष्ठ कुंड कजियाना में कुछ भूमाफियाओं ने एक प्लाट पर कब्जा करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत पीड़ितों ने सीएम पोर्टल व एसडीएम सदर से की है पीड़ितों का कहना है कि हम लोगों के जमीन पर जो कब्जेदारी हो रही है वह पुलिस के संरक्षण में हो रही है । पीड़ितों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कोतवाली अयोध्या के अंतर्गत कजियाना थाना रामजन्म भूमि जिला अयोध्या के स्थाई निवासी है पीडितों की भूमि गाटा संख्या 1290 स्थित मौजा कजियाना अयोध्या है,
जिसके पीड़ितगण खातेदार दर्ज कागजात है कुछ पीड़ितगणों का खाते पर नाम छूट जाने से न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है और जितनी पैतृक सम्पत्ति भी है इस पर बंटवारे का कई मुकदमा भी दीवानी न्यायालय में चल रहा है जिसका मुकदमा नम्बर 1064/ 23 व 243/18 व 413/18 व 638/21 है। जिस पर विपक्षीगण अयाज अहमद उर्फ मस्सू पुत्र अब्दुल अजीज व जमील अहमद पुत्र अब्दुल अजीज रईस अहमद पुत्र अब्दुल अजीज व तौसीफ अहमद उर्फ मोनू पुत्र रईस अहमद, सद्दाम पुत्र रफीक सानिफ पुत्र रफीक निवासीगण मोहल्ला वशिष्ठ कुण्ड थाना राम जन्म भूमि अयोध्या व कुछ अज्ञात व्यक्ति 15 नवम्बर 2023 को पीड़ितगणों की भूमि पर जबरन कब्जा करने के उददेश्य से मौके पर आये,
और कब्जा करने का प्रयास करने लगे पीड़ितोंने इसका विरोध किया तो माँ बहन की भददी-भददी गाली देते हुए व जान से मार डालने की धमकी देते हुए पीड़ितों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मौके से चले गये और बोले की अबकी बार आयेंगे तो भूमि को पूरी तरह से खाली करवायेंगे अन्यथा यहां पर कोई भी व्यक्ति जो विरोध करेगा उसे जिन्दा नहीं छोड़ेगे तथा जो भी तुम्हारा साथ देगा उसे फर्जी मुकदमें में फंसा देंगे मेरी ताकत का तुमको अंदाजा भी नहीं है मेरी पहुच ऊपर तक है।पीड़ितगण ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देकर भूमि को कब्जा करने से रोकने व भू-माफियागणों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 20:51:34
वक़्फ पर असहमति की टिप्पणियां कार्यवाही से हटाना अलोकतांत्रिक : खरगे शाह बोले- जो चाहें जोड़ लें, मेरी पार्टी को...
टिप्पणियां