उन्नाव शहर को मिला नया कोतवाल, अवनीश सिंह ने संभाला चार्ज

कोतवाल अवनीश सिंह ने कहा जनता को भयमुक्त वातावरण देना है मेरी प्राथमिकता

उन्नाव शहर को मिला नया कोतवाल, अवनीश सिंह ने संभाला चार्ज

उन्नाव। उन्नाव शहर को एक नया प्रहरी मिला है। तेज-तर्रार छवि वाले पुलिस अधिकारी अवनीश सिंह ने शनिवार को शहर कोतवाली का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी तैनाती के साथ ही लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं। बदलते समय और बढ़ती चुनौतियों के बीच शहर को अब ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी, जो अपराधियों पर सख्त हो और आम जनता के प्रति संवेदनशील। अवनीश सिंह की छवि एक अनुशासित, सक्रिय और ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में रही है, और शहरवासियों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में उन्नाव में न केवल अपराध पर लगाम लगेगी, बल्कि पुलिस-जनता संबंध भी और सशक्त होंगे।

चार्ज लेने के साथ ही कोतवाल अवनीश सिंह एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया, पुलिस स्टाफ के साथ संवाद किया और लंबित मामलों की समीक्षा कर सख्त निर्देश जारी किए। उनका प्राथमिक संदेश साफ था — "कानून का राज स्थापित करना ही सर्वोपरि है।"

कोतवाली परिसर का निरीक्षण, स्टाफ से की बातचीत

चार्ज संभालते ही कोतवाल अवनीश सिंह ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और लंबित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक भी की और साफ संकेत दिए कि अब अपराध और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

'जनता को भयमुक्त वातावरण देना प्राथमिकता'

अपने पहले बयान में कोतवाल अवनीश सिंह ने कहा, "शहर में कानून का राज सर्वोपरि रहेगा। जनता को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण देना मेरी प्राथमिकता है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी आम नागरिक पुलिस से न्याय पाने में खुद को असहाय न महसूस करे।"


शहरवासियों में चर्चा, बदलाव की उम्मीद

कोतवाल के आगमन के साथ ही शहरवासियों में नई ऊर्जा और उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है। लोग सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में यह कहते सुने जा रहे हैं कि "नए कोतवाल तेज तर्रार हैं, अब कुछ बदलाव ज़रूर होगा।" आमजन को उम्मीद है कि अब अपराधियों में डर और जनता में विश्वास दोनों देखने को मिलेंगे।


पहले भी रह चुके हैं प्रभावशाली और अनुशासित अफसर

कोतवाल अवनीश सिंह इससे पूर्व जिन थानों पर तैनात रहे, वहां उन्होंने अपराध नियंत्रण, संवेदनशील पुलिसिंग और तेज कार्रवाई के ज़रिये प्रशंसा प्राप्त की है। उनकी कार्यशैली में अनुशासन के साथ मानवीय दृष्टिकोण की भी झलक देखने को मिलती है। अब देखना यह है कि उन्नाव में वे कितनी जल्दी अपने अनुभव को अमल में लाकर सकारात्मक बदलाव ला पाते हैं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन
भाेपाल। बुन्देलखण्ड केसरी महान योद्धा महाराजा छत्रसाल की आज (रविवार को) जयंती है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री...
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में  सीएसके को 2 रन से हराया
 एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
आज जबलपुर और ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 
आज से मंडला के राजनगर में दो दिसवीय आदि उत्सव