श्रम परिर्वतन अधिकारी रामेन्द्र मोहन का स्थानान्तरण।     

सदर विधायक पल्टूराम के अथक प्रयास एंव डीपी सिंह बैस के मामला उठाने पर हुई कार्यवाही।     

बलरामपुर - श्रम विभाग के श्रम परिर्वतन अधिकारी रामेन्द्र मोहन द्वारा लाभार्थियों से मनामानी वसूली लाभार्थियों द्वारा पैसा न देने पर अभद्रता और गालीगलौज करने का आरोप था। बलरामपुर श्रम विभाग बलरामपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसा लिये लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है पैसा न मिलने पर लाभार्थियों से अभ्रदता करने के साथ साथ गाली गलौज भी किया जाता रहा है । श्रम विभाग में श्रम परिर्वतन अधिकारी के पद पर तैनात रामेंद्र मोहन द्वारा श्रमिकों की लड़कियों के शादी अनुदान में मनमाने ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है। हाल ही में सुनील चौहान ने अपनी लड़की की शादी के अनुदान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।अनुदान के नाम पर श्रम परिर्वतन अधिकारी रामेंद्र मोहन ने धीरे धीरे करके लगभग 5 -6 हजार रूपये की वसूली की 27 जून को
 
जब सुनील चौहान उनकी पत्नी नीतू चौहान ने पुनः जाकर श्रम परिर्वतन अधिकारी से अनुदान की सिफारिश की तो उन्होंने पुनः 5 हजार रुपये की मांग की इस पर उन्होंने कहा कि हम गरीब है इतना पैसा नहीं दे सकते तो अधिकारी रामेंद्र मोहन ने गाली गलौज बकते हुए आवेदक व उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की शोर शराबा सुनकर वहा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया निरीक्षक द्वारा आवेदक व उनकी पत्नी को कार्यालय में दुबारा न आने की धमकी दी।  इस प्रकरण को लेकर आवेदक ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की थी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने भी पत्र लिखकर श्रम परिर्वतन अधिकारी के कार्य व्यवहार को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसको संज्ञान लेते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने श्रम मंत्री एंव विधान सभा में प्रश्न उठा कर जांच कार्यवाही के क्रम कार्यवाही की गयी है।
 
 
 
 
Tags: Balrampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत