तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेले का हुआ शुभारंभ

सोनभद्र। सरकार के निर्देशानुसार पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 13 से 15 जनवरी,2024 तक तीन दिवसीय मकर संक्रान्ति मेले का शुभारम्भ शनिवार को आरटीएस क्लब में कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भूपेश चैबे, सदर विधायक व रूबी प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद एवं राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी डूडा आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।उक्त अवसर पर रूबी प्रसाद अध्यक्ष नपा द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि 13 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाले तीन दिवसीय मकर संकान्ति मेले का मुख्य उद्देश्य है।

पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक वेण्डर्स को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ऋण आवेदन कराना एवं सभी आवेदनों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरित कराना है तथा स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को शोसियों इकोनॉमिक प्रोफाईलिंग करते हुए अन्य केन्द्रीय योजनानाओं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया जाना है।मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चैबे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिलापूर्ति विभाग से  राशन कार्ड बनाना, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कैम्प प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,

बैंको के माध्यम से बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मान धन पेंशन योजना आदि का स्टाल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा परिचय बोर्ड देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यकम का संचालन ब्रजेश कुमार पटेल, सिटी मिशन प्रबन्धक डूडा द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रभारियों के अतिरिक्त मनीष सोनकर अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद सोनभद्र तथा नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभी सदस्यगण, व संजय जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा नगर पालिका के कर्मचारीगण संत कुमार सोनी लिपिक राजीव कुमार गुप्ता, नीरज कश्यप, प्रिंस सोनकर, सूरज मिश्रा, रजनीश राय, ओम प्रकाश, आदि उपस्थित रहे।

Tags: Sonbhadra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
महाकुंभ में गैर ह‍िन्‍दुओं का प्रवेश वर्ज‍ित कर देना चाह‍िए : पं. धीरेंद्र शास्त्री
ओवरब्रिज पर ज्वाइंटर के दर्जन भर गड्ढे बन रहे राहगीरों के परेशानी का सबब 
यूपी उपचुनाव के बीच क्यों अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी
रेल यात्री मर्डर केस में तीन आरोपी लूट के समान व चाकू के साथ गिरफ्तार
पर्व में ही नहीं सफाई को जीवन का हिस्सा बनाये-डॉ ए के गुप्ता
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और महापौर ने छठ पूजा घाटों का लिया जायजा