त्रिदिवसीय मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ
शाहजहांपुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा त्रिदिवसीय मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ नगर आयुक्त परियोजना निदेशक डूडा संतोष कुमार शर्मा के द्वारा गांधी भवन टाउन शाहजहांपुर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मकर संक्रांति मेला में पथ विक्रेताओं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से पूँजीगत ऋण प्रदान किये जाने के साथ डिजिटल लेन देन का प्रशिक्षण, क्यूआर कोड का वितरण इत्यादि का कार्य किया जाएगा ।पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम ऋण के रूप में दस हजार रूपए अपने व्यवसाय में वृद्धि हेतु प्रदान किया जाता है जो पथ विक्रेता अपने ऋण की समय से अदायगी कर देते है उनको द्वितीय लोन के रूप में रुपए 20000 प्रदान किया जाता है एवं जो पथ विक्रेता अपने द्वितीय लोन की अदायगी समय से करते हैं उनको तृतीय लोन के रूप में रुपए 50000 का लोन प्रदान किए जाने का प्रावधान है ।
मकर संक्रांति मेले में स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत पथ विक्रेताओं की इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 कल्याणकारी योजनाओं जैसे जन धन योजना,पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जननी सुरक्षा बीमा योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड,श्रम योगी मानधन योजना आदि से लिंकेज किए जाने का भी प्रावधान किया गया है ।मेले में डूडा के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।परियोजना अधिकारी द्वारा समस्त नगरवासियों से अपील की गई कि वे मकर संक्रांति मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्तध्परियोजना अधिकारी एस के सिंह, शहर मिशन प्रबंधक प्रभाकर मिश्र, सामुदायिक आयोजक अंशुल कुमार, दीपक प्रजापति, मनोहर सिंह तथा स्वनिधि मित्र आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां