छठ महापर्व के लिए नारायणी नदी के किनारे डुमरियाघाट पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब
By Bihar
On
गोपालगंज/जिले में छठ महापर्व की धूम है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारायणी नदी के तट पर डुमरियाघाट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ रविवार की संध्या अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेगी. नारायणी नदी के इस पावन तट पर अस्सी हजार से भी अधिक छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. इस पावन तट पर डुमरिया, पकड़ी,दीप उ,टेन्गराही,खोरमपुर आदि दर्जनों गांवों के श्रद्धालु छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. छठ महापर्व के मौके पर छठ व्रतियों के उमड़ते सैलाब के मद्देनजर गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा डुमरियाघाट पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. नारायणी नदी के डुमरिया घाट पर छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए नदी में ब्रेकेटिन्ग की गई है. गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से एस डी आर एफ की टीम लगाई गई है.
रविवार की संध्या अस्तलगामी सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य और सोमवार की सुबह भगवान भास्कर को दूसरा अर्ध्य अर्पित किया जायेगा. आज भी उक्त घाट पर छठ व्रतियों द्वारा खरना और पूजा की जायेगी.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:50:09
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को को कमरे के अन्दर एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची...
टिप्पणियां