स्कूल बना तबेला, ग्रामीणों ने गावंशों को स्कूल प्रांगण में भरा
अलीगढ़। बुधवार को अतरौली क्षेत्र के औरेनी दलपतपुर के एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी फैल गयी कि जब गोवंशों से तंग आकर ग्रामीणों ने गोवंशों स्कूल प्रागण में भर दिया। यह मामला अपरान्ह 12 के करीब का था कि जब स्कूल में पढ़ाई के रहे थे। गोवंशों को देखकर बच्चे डर गये और चींख पुकार करने लगे।गोवंशों ने स्कूल से दीवार फांदकर भागने तक का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वहां पर लट्ठ लेकर गोवंशों को रोकने के लिए खड़े हो गए। स्कूल की छुट्टी के बाद गोवंशों को ट्रक में भरकर गोशाला भिजवाया जा रहा है।गेहूं की कच्ची फसल खेतों में खड़ी हुई है।
किसान दिन-रात खेतों में पहरा देकर छुट्ठा गोवंशों से फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं। सर्दी में रात के समय किसान फसल बचाने के लिए खेतों में पहरा लगाना पड रहा है। गोवंशों के कारण किसान बहुत परेशान हैं। इस क्षेत्र में गोवंशों की संख्या बहुत अधिक है। ग्रामीणों ने गोवंशों से परेशान होकर उन्हें स्कूल में भर दिया। उन्होंने ये नहीं सोचा कि यदि कोई गोवंश बिगड़ गया होता, तो बच्चों के लिये बड़ा खतरा भी बन सकता था। हाल ही में अतरौली की डुकरिया वाली प्याऊ पर सांडों की लड़ाई में एक किसान की जान जा चुकी है। इस मामले की जानकारी पर एसडीएम अतरौली ने स्कूल में गोवंश को भरने की जांच कराने की बात कही है।
टिप्पणियां