प्रदेश में द एशियन स्कूल को मिला दसवां स्थान
फिरोजाबाद, ट्रेनिंग एंड एसेसमेंट डिवीजन नोएडा सीईडी द्वारा द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद को प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। प्रदेश में दसवां स्थान मिलने पर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र यादव ने छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि यह सम्मान समारोह दिल्ली स्थित द लीला एंबिएंस कन्वेंशन होटल में शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें यह अवार्ड प्रोफेसर चंद्रा बी शर्मा (पूर्व चेयरपर्सन) नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग के द्वारा दिया गया। विद्यालय के सचिव तनय कुमार तथा एकेडमिक हेड नताशा सिंह ने इस अवार्ड को विद्यालय की तरफ से ग्रहण किया। विद्यालय को यह अवार्ड एक्सीलेंस इन बोर्ड रिजल्ट कैटेगरी में दिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय को यह अवार्ड नगर में प्रथम और प्रदेश में दसवा स्थान मिला है। उन्होंने इस अवार्ड के मिलने पर समस्त शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर आशुतोष वर्मा, विष्णु अग्रवाल, शिवनाथ,राजेश,ब्रजेश,राजकुमार,असीम मंसूर,अनस,आरुषि, समरीन, शिवानी, प्रिया, चरण, कृष्ण प्रताप आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
टिप्पणियां