गुमटी पटरी दुकानदारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण सम्पन्न
गुमटी पटरी दुकानदारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं डॉ अखिलेश सिंह, डॉ बृजेश सिंह, श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ शालिनी सिंह के संयोजन में संपन्न हुआ।
सुल्तानपुर। एमए समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं द्वारा आज गुमटी पटरी दुकानदारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण (सुल्तानपुर नगर के विशेष संदर्भ में) विषय पर एक व्यापक सर्वेक्षण सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। यह अध्ययन समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं डॉ अखिलेश सिंह, डॉ बृजेश सिंह, श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ शालिनी सिंह के संयोजन में संपन्न हुआ।
सर्वेक्षण कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी एवं उप प्राचार्या प्रो निशा सिंह ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और अध्ययन की महत्ता पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने तिकोनिया पार्क से शाहगंज चौराहे तक 52 दुकानदारों का सर्वेक्षण किया। साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति, सामाजिक चुनौतियां, जीवन-यापन के साधन एवं सरकारी योजनाओं के प्रभाव से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा संकलित किया गया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के शिक्षकों ने कहा कि यह अध्ययन न केवल शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि प्रशासन को भी इन दुकानदारों की वास्तविक समस्याओं को समझने और उनके समाधान की दिशा में कार्य करने में सहायक बनेगा।
टिप्पणियां