आयुर्वेदिक कॉलेज में नए एमडी छात्रों के लिए कार्यशाला

छात्रों में संस्कार डेवलपमेंट के लिए चलेगी कार्यशाला

आयुर्वेदिक कॉलेज में नए एमडी छात्रों के लिए कार्यशाला

लखनऊ। नए एमडी छात्र छात्राओं में संस्कार डेवलपमेंट के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में 15 दिवसीय पीजी ओरिएशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।जिसे एनसीआई एसएमनई दिल्ली के दिशा निर्देशन कॉलेज सभागार में किया गया।बता दें कि कॉलेज में दाखिल हुए नए एमडी छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
 
जिसमें इस कार्यशाला के माध्यम से संस्कार के बारे में पाठशाला की शुरुआत की गई। जिसमें सभी गतिविधियों की शामिल किया गया है। वहीं प्रधानाचार्य डॉ.माखन लाल ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में स्किल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट,कार्यशैली,मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार सुधार लाने के लिए किया जा रहा है।जो करीब पंद्रह दिनों तक चलाया जायेगा।
 
मेडिकल ऑफिसर डॉ.धर्मेंद्र ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन नए एमडी छात्र छात्राओं समेत कॉलेज के शिक्षक चिकित्सक की उपस्थिति में किया गया। वहीं शिक्षकों ने विस्तृत जानकारी साझा की।कार्यशाला के दौरान डॉ.रविन्द्र यादव, डॉ.हरिश्चंद्र कुशवाहा, डॉ.अंजना द्विवेदी, डॉ.राज बहादुर समेत अस्पताल के शिक्षक चिकित्सक, एमडी छात्र छात्राएं मौजूद रही।
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां