नारको को-ऑर्डिनेशन व अवैध अतिक्रमण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा अधिकारी सिस्टम से करें काम  जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान को दें गति, ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, विभागों की जमीन व उस पर अवैध अतिक्रमण की प्रस्तुत करें आख्या

नारको को-ऑर्डिनेशन व अवैध अतिक्रमण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।जनपद में मादक पदार्थों (नारकोटिक्स) की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से व विभागों की जमीन व उस पर अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आहुत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इस दृष्टि से जनपद में सतर्कता और इण्टेलिजेंस को बेहतर करना होगा एवं जनपद की अन्तर्राज्यीय सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से सीमा प्रबन्धन अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसे एक मुहिम का रूप देना होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से समन्वय स्थापित कर और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है। 

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग सहित सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासनादेश के अनुसार सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग की जमीन का निरीक्षण करें और जांच कर बताये कि उनकी जमीन पर किसी हाल में है, कहीं किसी के द्वारा उस पर अवैध अतिक्रमण तो नहीं किया गया हैं उसकी रिर्पोट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत की जाए यदि उस पर अवैध अतिक्रमण है तो उसे खाली कराने की तैयारी करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सोशल वेलफेयर आॅफिसर समरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर, मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) अनूपपुर और सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे...
स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी