'हमारे राम आयेंगे' एल्बम का परिवहन मंत्री ने किया लोकार्पण

गीत की सृजनकार - डॉ.अंजना सिंह सेंगर को मिल रही बधाई

'हमारे राम आयेंगे' एल्बम का परिवहन मंत्री ने किया लोकार्पण

लखनऊ। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की धूम चहुं ओर गूंज रही है। इसी कड़ी में कवियित्री डॉ.सेंगर द्वारा रचित ' हमारे राम आयेंगे ' गीत गुंजायमान हो रहा है। जिसे गुरुवार को उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी दिल्ली कांफ्रेंस हाल में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने कवियित्री लेखिका एवं साहित्य सेवी डा. अंजना सिंह सेंगर द्वारा सृजित गीत ह्यहमारे राम आयेंगे पर आधारित वीडियो एल्बम का लोकार्पण किया।
 
उन्होंने एलबम की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह गीत जन-जन के कंठ में गुंजायमान हो व प्रेरणास्रोत बने। परिवहन मंत्री कहा कि डा. सिंह द्वारा सृजित इस गीत में भारत के जन-जन के लिए भाव, शब्दों में पिरो दिया गया है। वहीं मंत्री ने अंजना सिंह को भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के विग्रह की एक प्रतिकृति भी भेंट की।
 
उन्होंने कहा कि भक्ति, भाव और श्रीरामलला की अयोध्या वापसी से उपजे आह्लाद की आध्यात्मिक भावभूमि पर रचित इस गीत की सर्जनाकार डा. अंजना सिंह सेंगर हैं।ज्ञात हो कि प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग ने इस गीत को स्वर दिया है और अविनाश पाठक द्वारा इसे संगीतबद्ध किया गया है। वहीं लोकार्पण के दौरान पर गीत की रचनाकार डा.अंजना सिंह सेंगर ने बताया कि यह गीत बीते 22 जनवरी 2021 को  राम मंदिर निर्माण की घोषणा के समय ही लिखा गया था और यह ईश्वर की इच्छा और नियति ही है कि यह गीत प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर लोकार्पित हो रहा है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत