फूड सेफ्टी पर व्यापारियों ने उठाए सवाल
व्यापार प्रतिनिधि मंंडल ने सौंपा ज्ञापन
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी में लखनऊ व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक नोएडा पंकज सिंह को समस्याओं को गिनाते हुए ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि फूड सेफ्टी, मण्डी समिति एवं खाद्य प्रसंस्करण, नगर निगम आदि विभागों में हो रही दिक्कतों को विन्दुवार समस्याएं गिनाते हुए कहा कि किसी में कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है केवल विभागों के साफ्टवेयर में बदलाव करने की जरूरत है,बजारों में लगने वाले जाम एवं पटरी दुकानदारों को जाम मुक्त किया जा सकता है। यह कार्य सांसद राजनाथ सिंह जो कि व्यापारियों के हित में तमाम कदम उठायें हैं।
जिससे व्यापारियों को सहूलियतें मिली है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण हो जाने से व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं पंकज सिंह ने व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते हुए कहा कि व्यापारियों की हर समस्या को हल कराया जायेगा और सौंपा गया ज्ञापन सांसद तक पहुंचाया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से अनिल विरमानी, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, अनुराग मिश्र, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, देवेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 14:19:54
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार सुबह मजदूराें से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में...
टिप्पणियां