तीन बच्चो की झोपड़ी में आग लगने से हुई दर्दनाक मौत
By Harshit
On
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद, के जसराना के गांव खडीत में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना जसराना क्षेत्र के गांव खड़ीत डेरा बंजारा निवासी 30 वर्षीय शकील पुत्र कल्लू खान को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान मिला था, जो निर्माणाधीन है। वह तीन बच्चों और पत्नी के साथ झोपड़ी में रह रहा था। शनिवार रात करीब 11 बजे वह पत्नी और बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था, तभी अचानक अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गई।
इससे पहले कि झोपड़ी में सो रहे परिवारीजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया शोर मचाये जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे आग बुझाने का प्रयास किया झोपड़ी में सो रहे शकील अपने तीनों बच्चों को बचाने के लिए झोपड़ी में घुसा जिसके फल स्वरुप वह भी झुलस गया। और वह तीनों बच्चों को झोपड़ी से बाहर लेकर आया तब तक 7 वर्षीय रेशमा 4 वर्षीय अनीश दम तोड़ चुके थे वही 8 वर्षीय सामना गंभीर रूप से झुलस गई ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने की जानकारी पर इंस्पेक्टर विनय मिश्रा पुलिस फोर्स और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने किसी तरह शकील और उनकी पत्नी नेमजादी व छह वर्षीय बेटी सामना को जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सामना क़ी गंभीर अवस्था को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। जबकि शकील का उपचार जारी है । आगरा में उपचार के दौरान सामना की भी मौत हो गई, इस घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार नरेश पाल सिंह घटना स्तर पर पहुंचे हैं। जहां पर घटना की जानकारी हासिल की है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लगी थी, जिसमें जलने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वही सामना की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि शकील का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
Tags: firozabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ग्रामीण रिटेल में ला रहे हैं क्रांतिः अद्वैत विक्रम
13 Dec 2024 12:16:30
रोजाना भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ग्रामीण ई-कॉमर्स कंपनी है
टिप्पणियां