एस सी मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने नव निर्वाचित सांसद अतुल गर्ग को दी बधाई
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
गाजियाबाद के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद अतुल गर्ग को ऐतिहासिक जीत पर उनके निवास पर बधाई देते हुए राजेश सिंह एस.सी. मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष, सोमवीर सिंह फौजी पूर्व महानगर अध्यक्ष एस.सी. मोर्चा, और देवेंद्र सिंघल सहित भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड नंबर 23 के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बताते चलें कि राजेश सिंह स्वयं भाजपा के ऐसे नेता हैं जिनके द्वारा लगातार भाजपा के कार्यों को जनहित में लगातार प्रचार प्रसार करने का काम लगभग 20 वर्षों से किया जा रहा है, राजेश सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में अतुल गर्ग के लिए हर क्षेत्र में पहुंच कर वोट करने की अपील की, और पार्टी हितों की रक्षा के लिए लोगों से लगातार संवाद जारी रखा। तरूणमित्र संवाददाता से बात करते हुए राजेश सिंह ने कहा कि वह लगभग 20 वर्षों से पार्टी से जुड़े और इसके बाद उन्होंने किसी भी दल को पलट कर नहीं देखा, उन्होंने कहा कि उन्हें तमाम पार्टी के नेताओं ने पदों का प्रलोभन देकर अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया लेकिन वह तन-मन और धन से भाजपा के लिए काम करते रहे और मरते दम तक पार्टी हितों की रक्षा के लिए लोगों से लगातार इसी प्रकार संवाद जारी रखेंगे।
टिप्पणियां