जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी PDA जन पंचायत पखवाड़े की हुई शुरुआत

प्रभुत्व वादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे धकेल दिये गये समाज के उन सभी वर्गों को आगे लाने का प्रयास : फैसल हुसैन

जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी PDA जन पंचायत पखवाड़े की हुई शुरुआत

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) आज दिनांक 26 जनवरी के शुभ अवसर पर समाजवादी PDA जन पंचायत पखवाड़े की शुरुआत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद गाजियाबाद समाजवादी पार्टी कार्यालय से से हुई इस दौरान जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि PDA एक सच्चा लोकतांत्रिक जन गठबंधन है जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है PDA एक ऐसा जन आंदोलन है जिसमें पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक मुस्लिम सिख बौद्ध ईसाई जैन में अन्य सभी शामिल हैं सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी दिशा नीचे से ऊपर की ओर है ये प्रभुत्व वादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे धकेल दिये गये समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास है जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमानों पर सदियों से वंचित और शोषित रहे हैं इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष, अमन यादव जिला महासचिव, राजन कश्यप महानगर महासचिव, संतोष यादव प्रमुख, प्रेमचंद गुप्ता महानगर कोषाध्यक्ष, रश्मि चौधरी जिला अध्यक्ष महिला सभा, मनोज पंडित महानगर उपाध्यक्ष, मधु चौधरी प्रदेश महासचिव महिला सभा, अशोक पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा, गुलाब यादव महानगर उपाध्यक्ष, मोहम्मद फारूक सिद्दीकी, समर चौहान, आशु अब्बासी जिला सचिव, अनिल आर्य, फिरोज चौधरी, सुनील जिंदल, भोला दास कश्यप, नानक चंद प्रजापति जिला सचिव, दीपक शर्मा, ललित यादव महानगर सचिव, जितेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, सरवन त्यागी, संजीव चौधरी जिला उपाध्यक्ष, सोनू सैनी, नीरज, रूबी पठान, रॉबिन यादव, साजिद, सुनील कुमार यादव, रोहन यादव, श्रीपाल यादव, शशि कश्यप, किरण चौधरी, रिजवान चौधरी, साजिद सैफी, नईमुद्दीन सैफी, गगन शर्मा, राहुल रावत कार्यालय प्रभारी सहित तमाम सपाई मौके पर मौजूद रहे।

IMG-20240126-WA0007

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां