फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में खराब प्रगति वाले 45 सीएससी का रजिस्ट्रेशन निरस्त
बस्ती - भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की समीक्षा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया। समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी कृषि को निर्देशित किया कि यह कार्य जन कल्याणकारी है, इसे शीर्घता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद के 45 ऐसे सीएससी जिनके द्वारा अपेक्षित प्रगति नही किया गया है, उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि प्रदेश में जनपद की प्रगति खराब है। इस स्थिति पर उन्होने तहसीलदार सदर/हर्रैया एवं खण्ड विकास अधिकारी सदर, कुदरहा, बहादुरपुर, विक्रमजोत, परसरामपुर, बनकटी एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि सदर, कुदरहा, बहादुरपुर, विक्रमजोत, परसरामपुर, बनकटी का कार्य जनपद के औसत प्रगति से कम होने के कारण चेतावनी जारी किया है। जिलाधिकारी ने किसानों से भी अपील किया है कि वे अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें। फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार होने पर किसान सम्मान निधि का अग्रिम किस्त प्राप्त होगा।
About The Author

टिप्पणियां