रेल कर्मियों ने राष्ट्र एकता का किया वाचन
By Harshit
On
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंगलवार को रेलकर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता तथा मौलिक कर्तव्यों को सुनिश्चित करने के लिए संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। कार्यालय परिसर, लखनऊ में सहायक कार्मिक अधिकारी रंजीत कुमार ने राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा मौलिक कर्तव्यों को सुनिश्चित करने के लिए संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई।
श्री कुमार ने कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अंखडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प लेते है।
संविधान दिवस पर पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, हेल्थ यूनिटों, कोचिंग डिपों आदि स्थानों पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई गयी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
18 May 2025 12:19:28
बेंगलुरू। रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग...
टिप्पणियां