गुरूद्वारा में रविवार और सोमवार को होगा शहीदी दिवस का आयोजन
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में 24 और 25 यानि कि रविवार,सोमवार को शहीदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के चारों साहिबजादों एवं उनकी माता, माता गुजर कौर का शहीदी दिवस माता गुजरी सत्संग सभा की ओर से 24 दिसम्बर को सायं 6 बजे से 10 बजे तक एवं 25 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे से 3.15 बजे तक ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्रद्धा भाव के साथ मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में रागी जत्था भाई इंदरजीत सिंह अमृतसर वाले, बीबी जसप्रीत कौर लुधियाना वाले, ज्ञानी सुच्चा सिंह पटियाला वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं। जिसमें हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह एवं सिमरन साधना परिवार के बच्चे इस कार्यक्रम में शब्द कीर्तन गायन कर समूह साध संगत को निहाल करेंगे। वहीं आयोजन की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 10:04:05
* बैठक करते डीएम एसपी व अन्य आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
टिप्पणियां