नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बीकेटी फायर स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत पलिया में फेबकोन इंडस्ट्री नमकीन फैक्ट्री में आग लगे होने की सूचना सीधे कॉलर के माध्यम से एफ एस बीकेटी को अवगत कराया गया सूचना प्राप्त होते ही तत्काल बीकेटी से तीन गाड़ियां प्रभारी बीकेटी के सहित एवं फायर स्टेशन चौक व इंदिरा नगर से एक-एक फायर टैंकर सहायता के लिए प्रस्थान हुए। मौके पर पहुंच कर देखा गया कि आग जो है रिफाइन की पाइपलाइन में लगी हुई है और वहां के कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाया जा रहा था एवं वहां के कर्मचारियों के सहयोग से आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया कोई जनहानि नहीं हुई।

 
 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां